कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक
जयपुर, 1 मार्च (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED), जयपुर द्वारा राज्य सरकार को 22 लाख 73 हजार रुपये का लाभांश दिया गया है। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां एवं प्रशासक कॉनफैड मंजू राजपाल की अध्यक्षता में गत दिवस आयोजित उपभोक्ता संघ की 39वीं वार्षिक आमसभा द्वारा सदस्य संस्थाओं को 7.5 प्रतिशत लाभांश दिये जाने की स्वीकृति दी गयी थी।
नेहरू सहकार भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, एडिशनल रजिस्ट्रार-प्रथम एवं कॉनफैड प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे और महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह द्वारा सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक को राज्यपाल, राजस्थान सरकार के नाम, 21 लाख 73 हजार 605 रुपये के लाभांश का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय संदीप खंडेलवाल सहित कई अन्य सहकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संघ के उपनियमों में अधिकतम 7.5 प्रतिशत लाभांश दिये जाने का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ को 22 करोड़ 26 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कॉनफैड की सदस्य संस्थाओं की संख्या 207 है।
Top Trending News
Top Trending News
प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह
सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल