आमेरा के नेतृत्व में समाजसेवा कर एआईसीबीईएफ का स्थापना दिवस मनाया
जयपुर, 26 अप्रेल (मुखपत्र) । ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फैडरेशन (AICBEF) का 37वाँ स्थापना दिवस देश व प्रदेश में सामाजिक सेवा कार्यों व संगठन की बैठक कर मनाया गया।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन द्वारा निर्माण नगर स्थित नया सवेरा बालाश्रम, बच्चों के पुनर्वास सेंटर एवं वृद्धाश्रम में राशन का सामान भेंट कर बच्चों व बुजुर्गों को फल वितरित कर मनाया गया, जिसमें सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा के साथ राकेश गुर्जर, निधि खंडेलवाल, पीएस सिसोदिया, राजेंद्र फौजी, विनोद मीणा, मुकेश पीपलीवाल, आलोक पारीक, घनश्याम, अनिता चन्देल, मनीष गंगवाल, अपेक्स बैंक, जयपुर सीसीबी व भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि मौज़ूद रहे।
फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि 26 अप्रैल 1987 को कलकत्ता में एआईसीबीएफ की स्थापना हुई थी। फैडरेशन देश के सहकारी साख आंदोलन व सहकारी बैंक कर्मियों का एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है । उन्होंने बताया फैडरेशन सहकारी साख आंदोलन तथा सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता व सुशासन से जुड़े सभी नीतिगत मुद्दों को रिजर्व बैंक, नाबार्ड व भारत सरकार के सामने उठाता है। सहकारी बैंकों में पुनर्पूंजीकरण सहायता, वैधनाथन कमेटी, कर्मियों के लिए द्वि-पक्षीय वेतन समझौता, सेवा शर्तें, पद्दोन्नति नीति, मेडिकल सुविधा संगठन की ही देन है।
सहकार नेता आमेरा ने बताया कि सहकारी बैंकों में भर्ती करने, पेंशन सुविधा लागू करने, ढाँचागत सुधार के लिए टू-टियर बैंकिंग सिस्टम लागू करने, शाखा खोलने व आवास ऋण के लिए उदार मानक की माँग के लिए फैडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रीय आंदोलन किया जाएगा।