सहकारिता

सहकारी बैंकों में 16वें वेतन समझौते व रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवाज बुलंद करने की तैयारी

सहकारी बैंकों कार्मिक संगठनों के प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक 12 मार्च को जयपुर में

जयपुर, 11मार्च (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, सचिव व प्रदेश पदाधिकारियों की प्रान्तीय संयुक्त12 मार्च को सुबह 11 बजे से सिविल लाइंस फाटक के पास तारक भवन में होगी। यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि बैठक में अपेक्स बैंक, राज्य के 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, राज्य भूमि विकास बैंक व प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से कर्मचारी व अधिकारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा

सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि बैठक में सहकारी बैंकों में जनवरी 2019 से देय लम्बित 16वें वेतन समझोते के मांग पत्र पर कमेटी की वार्ता शुरू करने, बैंकों में रिक्त पदो पर अविलम्ब भर्ती करने, स्टाफ स्ट्रेंथ में बढ़ोतरी करने, ओपीएस पेंशन सुविधा लागू करने, लम्बित डीपीसी सम्पन्न करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, सरकार द्वारा सहकारी बैंकों को फसली ऋण माफी की बकाया राशि का भुगतान करने, सहकारी भूमि विकास बैंकों का आर्थिक पुनरुद्धार करने, सहकारी बैंकों में जवाबदेह व जिम्मेदार प्रबंधकीय सुशासन व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर सहकारी बैंकों के राज्यभर से कर्मचारी व अधिकारी प्रतिनिधि लामबंद होंगे।

आमेरा ने बताया कि बैठक में सरकार, सहकारिता विभाग व बैंक प्रबन्धन की सहकारी बैंकों व कार्मिकों के प्रति उपेक्षित उदासीन रीति नीति के विरोध में राज्य स्तरीय संगठनात्मक आंदोलन पर निर्णय किया जाएगा।

error: Content is protected !!