मुखपत्र

फर्जी दस्तावेज अपलोड करने पर दो ई-मित्र कियोस्क स्थायी रूप से बंद किये

श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल (मुखपत्र)। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने और फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने के मामले में दो ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती रूचि रानी गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जांच में वर्णित ई-मित्र कियोस्क अक्ष ऑप्टीफाइबर सीटीडी रोहित उद्योग, श्रीगंगानगर (कियोस्क नम्बर के31005859) द्वारा नया राशन कार्ड आवेदन फार्म में फर्जी तरीके से ऑनलाइन दस्तावेज तैयार कर एनओसी बनाकर अपलोड करना पाया गया। ईमित्र कियोस्क को स्थायी रूप से बंद किया गया है।

इसी प्रकार, एक अन्य ई-मित्र कियोस्क विक्रम कुमार (कियोस्क नम्बर के099237209) के विरूद्ध बिना पटवारी हस्ताक्षर करवाये मोहर लगाकर गिरदावरी अपलोड करने के संबंध में ब्लॉक प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पदमपुर की जांच पर उक्त ईमित्र कियोस्क को स्थायी रूप से बंद किया गया है।

error: Content is protected !!