राज्यसहकारिता

सहकारिता सेवा के सीनियर ऑफिसर बृजेंद्र राजौरिया ने सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी के पद का कार्यभार सम्भाला

जयपुर, 2 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारिता सेवा के सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार बृजेंद्र राजौरिया ने सोमवार को राइसेम परिसर स्थित राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण में राज्य के नये निर्वाचन प्राधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

राज्य सरकार ने सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता विभाग) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी की अनुशंसा के आधार पर श्री राजौरिया को सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी पद पर नियुक्ति का आदेश, 19 दिसम्बर 2022 को जारी किया था। इस कमेटी के सदस्य सचिव सहकारिता रजिस्ट्रार एवं सदस्य, कार्मिक विभाग के शासन सचिव हैं। सरकार के निर्देशानुसार, श्री राजोरिया ने संजय माथुर के निर्वाचन प्राधिकारी पद से सेवानिवृत्ति के उपरांत सोमवार को इस पद पर ज्वाइनिंग दी। इस अवसर पर, ज्वाइंट रजिस्ट्रार आर.एस. चूंडावत, उप रजिस्ट्रार श्री शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार राजीव थानवी सहित निर्वाचन प्राधिकरण में कार्यरत सहकारी निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ ने बुके भेंट कर, नये प्राधिकारी का स्वागत किया।

30 साल की राजकीय सेवा का अनुभव

वर्ष 1992 के सहकारिता सेवा के अधिकारी बृजेंद्र राजौरिया के पास बैंकिंग सहकारिता, ऑडिट एवं प्रशासन का व्यापक अनुभव है। वे प्रमुख रूप से अपेक्स बैंक एमडी, निदेशक राइसेम, दो बार राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) और दो बार राजफैड में सेवा दे चुके हैं। वे जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक और को-ऑपरेटिव प्रेस में मैनेजिंग डायरेक्टर, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक में महाप्रबंधक, जयपुर में क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी और दो बार डी.आर. जयपुर सिटी के पद पर रहते हुए अपनी प्रशासनिक क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं। इसके अलावा प्रधान कार्यालय में डिप्टी सी.ए., सचिव पीएलडीबी और विशेष लेखा परीक्षक पद का दायित्व भी निभा चुके हैं।

30 को सेवानिवृत्त हुए थे संजय माथुर

निवर्तमान चुनाव प्राधिकारी संजय माथुर आधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर, 30 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हो गये। वे मार्च 2022 में राज्य निर्वाचन प्राधिकारी नियुक्त किये गये थे, हालांकि इससे पूर्व वे दो साल से अधिक समय तक निर्वाचन प्राधिकरण में ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद पर सेवा दे चुके थे।

error: Content is protected !!