सहकारी बैंको में साइबर सिक्यूरिटी पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
जयपुर, 23 अप्रेल (मुखपत्र)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC) 2025 में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में प्रदेश के सहकारी बैंकों में साइबर सिक्योरिटी एवं ऑनलाइन बैंकिंग पर जागरूकता हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में ओमप्रकाश, साइबर कमाण्डो एवं श्रीमती उर्मिला, सब इंस्पेक्टर ने साइबर सिक्यूरिटी के संबंध में जानकारी देते हुए वर्तमान में घटित हो रही साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बचने के उपाय सुझाये गये। कार्यक्रम में जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार एम.एल. गुर्जर, बैंक के प्रबंध निदेशक दिनेशकुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्रकुमार मीणा, उप रजिस्ट्रार जयपुर शहर हरप्रीत कौर तथा सहकारिता विभाग एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे। बैंक की समस्त 24 शाखाओं के कार्मिकों द्वारा वीसी के माध्यम से भाग लिया गया।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय सुझाये, नशामुक्ति की शपथ दिलायी
हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में मंगलवार को कृषि भवन (आत्मा) कार्यालय में साइबर सिक्यूरिटी एवं ऑनलाइन बैकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक के प्रबन्ध निदेशक नरेश शुक्ला, साइबर थाना से उपनिरीक्षक संजू बिश्नोई, प्रोग्रामर रिंकल गर्ग, कांस्टेबल गजराज सिंह राठौड़ ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय सुझाये। बैंक की तरफ से नोडल अधिकारी मनीष लाटा, वरिष्ठ प्रबन्धक मुकेशचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रबन्धक रमेशकुमार दत्ता, बैकिंग सहायक मनीष गांधी, प्रोग्रामर संदीपकुमार उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिले में नशामुक्तिहेतु चलाये जा रहे मानस अभियान को सम्मिलित करने का संकल्प लेते हुए कार्यशाला में उपस्थित 132 प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत भविष्य में आयोजित किये जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में मानस अभियान के तहत नशामुक्तिहेतु शपथ दिलायी जायेगी।
Related news
Top Trending News
गो-लाईव हो चुकी सभी पैक्स की ई.आर.पी. पोर्टल पर 30 अप्रेल तक ऑन सिस्टम ऑडिट करवानी होगी
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन
एपीओ किये गये सहकारी अधिकारी को हाईकोर्ट से राहत मिली, पुन: उप रजिस्ट्रार के पद पर ज्वाइन किया
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा
एकमुश्त समझौता योजना को मिला वित्त विभाग से अनुमोदन, योजना का व्यापक प्रचार किया जाये – राजपाल
ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर सकेंगी
केंद्रीय सहकारी बैंक ने 210 पैक्स के फसली ऋण वितरण पर लगाई रोक
कॉमन कैडर की मांग को लेकर मण्डा के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा
सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी
सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका
सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत
आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान
केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?