राज्यसहकारिता

राज्य की सात और क्रय विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

जयपुर, 21 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा झुंझनू जिले में केंद्रीय सहकारी सोसाइटियों में संचालक मंडलों के गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। जिले 7 क्रय विक्रय सहकारी समिति का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।
निर्वाचन प्राधिकारी, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार बृजेंद्र राजौरिया के अनुसार, क्रय विक्रय सहकारी समितियों के संचालक मंडल की निर्वाचन प्रक्रिया 27 जनवरी को आरम्भ होगी।

चुनाव कार्यक्रम का विवरण

– 27 जनवरी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 2 फरवरी को आक्षेपों की सुनवाई कर, अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 6 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 7 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तदोपरांत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 11 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। सायं 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
– 12 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।

इन समितियों में होंगे चुनाव

झुंझनू क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – श्रीमती सुमन चाहर, अधिशासी अधिकारी-झुंझनू केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड।

उदयपुर वाटी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – कैलाश सैनी, सचिव-झुंझनू प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड।

डूण्डलोद क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – योगी प्रसाद, विशेष लेखा परीक्षक, झुंझनू।

चिड़ावा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – श्रीमती रंजना स्वामी, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, झुंझनू केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड।

सूरजगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – ओमप्रकाश सेवदा, विशेष लेखा परीक्षक, सीकर।

खेतड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – मोहम्मद इकबाल खोखर, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड।

झुंझनू फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड।
निर्वाचन अधिकारी – विनोद रायला, सहायक रजिस्ट्रार, सीकर एवं झुंझनू जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड।

error: Content is protected !!