सहकारी बैंकों की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी : जॉइनिंग से पहले ही बैंकिंग सहायक की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय
जयपुर, 31 अगस्त (मुखपत्र)। सहकारी बैंकों की सीधी भर्ती के लिए आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सेनल सलेक्शन) के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी करते पाये जाने पर एक और बैंकिंग सहायक की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसे मिलाकर अब तक चार बैंकिंग सहायकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गड़बड़ी पकड़ में आने के पश्चात बैंकिंग सहायक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी श्यामसुंदर खंडेलवाल की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया। खंडेलवाल का सेलेक्शन भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में हुआ था, हालांकि उनसे अभी तक ज्वाइन नहीं किया था, न ही उसके द्वारा जॉइनिंग के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गयी थी। श्यामसुंदर को भी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्त पाये जाने पर बैंक की सेवा से पृथक किया गया है।
भर्ती बोर्ड की ओर से लिखित में इस आशय की सूचना प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए भरतपुर सीसीबी के प्रबंध निदेशक रोहित सिंह ने बताया कि श्यामसुंदर खंडेलवाल से फिलहाल ज्वाइन नहीं किया है, न ही डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कराया है। यदि वह जॉइनिंग के लिए आता है, तो सहकारी भर्ती बोर्ड के निर्णय की पालना की जायेगी।
अब तक चार बैंकिंग सहायकों को सेवाओं से पृथक किया जा चुका
उल्लेखनीय है कि परीक्षा में नकल करने और अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्त पाये जाने पर अब तक 8 अभ्यर्थियों और 4 बैंकिंग सहायकों पर कार्यवाही की जा चुकी है। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा आईबीपीएस के माध्यम से दिसम्बर 2024 में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके अंतर्गत राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (आरएससीबी) और 29 जिला केेंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (डीसीसीबी) में 449 पदों के लिए भर्ती की गयी। परीक्षा परिणाम मई, 2025 में घोषित किया गया था। जिन चार बैंकिंग सहायकों की सेवाएं समाप्त की गयी हैं, उन सब ने जयपुर के एक परीक्षा केंद्र आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, कूकस, जयपुर में परीक्षा दी थी। इस परीक्षा केंद्र को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा आईबीपीएस को भेजी जा चुकी है।
Related News
सहकारी बैंकों की सीधी भर्ती में गड़बड़ी के रुझान आने शुरू, एक बैंकिंग सहायक की सेवाएं समाप्त
Top News
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी
बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप
पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क