मुखपत्र

सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में गुणवत्तापूर्ण ऋण वितरण के टिप्स दिये

बाड़मेर, 21 फरवरी (मुखपत्र)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के गुणवत्तापूर्ण ऋण वितरण हेतु आवेदन तैयार करने एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की सुगमतापूर्वक क्रियान्वती हेतु बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बालोतरा जिले की बालोतरा द्वितीय, पाटोदी, कल्याणपुर, समदड़ी व सिवाना शाखाओं की ग्राम सेवा सहकारी समितियां के व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बालोतरा जिला मुख्यालय पर किया गया।

शाखा प्रबंधक निकलंक जैन ने बताया कि कार्यशाला में बैंक के प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल द्वारा राज सहकार गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना की क्रियान्विति, दस्तावेजीकरण, ऋणियों का चयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। श्री पालीवाल ने सभी पैक्स को केंद्र सरकार की पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना को गंभीरता से लेते हुए फरवरी माह के अन्त तक डीसीटी कार्य पूर्ण करने तथा मार्च अन्त तक शत प्रतिशत गो-लाइव करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन समितियों में अवधिपार ऋण बकाया है, ऐसे ऋणी सदस्यों को नोटिस जारी कर शत प्रतिशत वसूली के लक्ष्य प्राप्त करें।

मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी ने अमानत संग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाने, अमानतों के लक्ष्यों की पूर्ति करने एवं ऋण विविधिकरण का आह्वान किया ताकि लाभदेयता की बढ़ाया जा सके। बैंक के आंतरिक अंकेक्षक अश्विनी पालीवाल ने समितियों की ऑडिट गुणवत्तापूर्वक करवाने, ऑडिट रिपोर्ट यूडीआईएन नंबर सहित प्राप्त करने, आक्षेपों की ठोस पालना व समय पर पूर्ति करने की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कांतिलाल, बैंकिंग सहायक मनीष सऊ, ऋण पर्यवेक्षक पूराराम, हरीश कुमार, विशन सिंह, उत्तम सिंह, शैतान राम, सहायक स्वरूपचंद सहित समस्त व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

सहकारी सोसाइटी का संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त, करोड़ों रुपये का घोटाला, न विभाग का सहयोग कर रहे, न जमाकर्ताओं को भुगतान

जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की

इस वरिष्ठ अधिकारी को मिला हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

 

 

 

 

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण

पैक्स मैनेजर को पीएफ और बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया, हाईकोर्ट ने कहा- चेयरमैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक कई दिन से रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!