Uncategorized

इस वरिष्ठ अधिकारी को मिला हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार

हनुमानगढ़, 21 फरवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारी संजय गर्ग को हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (HKSB) के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार संवर्ग के सहकारी अधिकारी श्री गर्ग, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत हैं।

‘मुखपत्र’ ने 17 फरवरी 2025 को हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारीविहीन होने का समाचार प्रसारित किया था। ‘प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक अब रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ’ शीर्षक के साथ प्रकाशित समाचार में हनुमानगढ़ जिले में सहकारी अधिकारियों की कमी की ओर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था। बैंक में अधिशासी अधिकारी का पद कई महीनों से रिक्त है जबकि 6 फरवरी को प्रबंध निदेशक और इससे पहले 15 जनवरी को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी का भी स्थानांतरण कर दिया गया था। तब से बैंक अधिकारीविहीन रहा।

राज्य सरकार का आदेश मिलने पर, श्री गर्ग ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ बैंक में प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। आगामी सप्ताह में बैंक में फुलफ्लेज एम.डी. का आदेश जारी होने की संभावना जतायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सहकारिता सेवा के 10 से अधिक अधिकारी वर्तमान में एपीओ चल रहे हैं।

जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

 

 

 

 

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण

पैक्स मैनेजर को पीएफ और बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया, हाईकोर्ट ने कहा- चेयरमैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक कई दिन से रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!