राज्यसहकारिता

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

जयपुर, 20 फरवरी (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार द्वारा ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण/वसूली की एवज में जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) को नियमित रूप से बकाया ब्याज अनुदान का भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार ने 18 फरवरी को 30-30 करोड़ रुपये की दो और किश्तों में, कुल 60 करोड़ रुपये की राशि जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को जारी कर दी है। फरवरी माह में अब तक राज्य सरकार द्वारा 172 करोड़ रुपये से अधिक राशि ब्याज अनुदान के रूप में केंद्रीय सहकारी बैंकों को जारी की जा चुकी है। इससे पूर्व, 10 फरवरी को दो किश्तों में क्रमश: 30 करोड़ रुपये और 22 करोड़ 22 लाख 82 हजार 168 रुपये जारी किये गये एवं 13 फरवरी को 30-30 करोड़ रुपये की दो किश्तों में, कुल 112 करोड़ 22 लाख 82 हजार 168 रुपये की राशि, क्लेम प्रस्ताव के अनुसार, केंद्रीय सहकारी बैंकों के खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है। सरकार द्वारा जनवरी माह में भी दो किश्तों में 60 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक राशि जारी की गयी थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत सहकारी फसली ऋण योजना में ऋण की वसूली पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। इसमें से 2 प्रतिशत राशि, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्पस) को पास-ऑन की जाती है। अपेक्स बैंक द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान राशि जारी किये जाने का बैंकवार ब्यौरा प्रेषित कर, समस्त डीसीसीबी को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान में से 2 प्रतिशत राशि तुरंत प्रभाव से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के खातों में ट्रांसफर की जाये।

बैंकवाइज प्राप्त 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि

बैंक का नाम राशि (रुपये में)

अजमेर 49,40,027

अलवर 17,58,1047

बांसवाड़ा 15,68,337

बारां 38,81,563

बाड़मेर 4,70,78,605

भरतपुर 69,44,004

भीलवाड़ा 1,51,65,879

बीकानेर 61,99,242

बूंदी 54,66,594

चितौडग़ढ़ 1,26,73,780

चूरू 29,83,895

दौसा 41,19,871

डूंगरपुर 25,59,281

हनुमानगढ़ 1,69,06,968

जयपुर 1,40,34,033

जैसलमेर 18,34,630

जालौर 52,50,053

झालावाड़ 96,13,091

झुंझुनूं 47,48,816

जोधपुर 2,39,81,933

कोटा 49,89,203

नागौर 29,41,5793

पाली 78,59,418

सवाईमाधोपुर 53,31,421

सीकर 1,06,95123

सिरोही 23,27,013

श्रीगंगानगर 1,53,10,304

टोंक 97,00,271

उदयपुर 68,39,805

योग 30,00,00,000

(इतनी की राशि की एक और किश्त केंद्रीय सहकारी बैंकों के खाते में ट्रांसफर की गयी है।)

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

 

सरकार ने ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण योजना में ब्याज अनुदान के 112 करोड़ रुपये जारी किये

 

 

 

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण

पैक्स मैनेजर को पीएफ और बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया, हाईकोर्ट ने कहा- चेयरमैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक कई दिन से रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!