मण्डा के नेतृत्व में एमडी को ज्ञापन सौंपा, ब्याज समायोजन, हिस्सा राशि और बीमा कमीशन की मांग
श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामसं) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन कुमार मण्डा के नेतृत्व में ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग को ज्ञापन सौंपकर, विभिन्न मांगों के अविलम्ब समाधान की मांग की गयी।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना के अन्तर्गत फसल बीमा कमीशन की 4 प्रतिशत सम्पूर्ण राशि 2019 के पश्चात की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को दिये जाने, ऋण माफी योजना – 2018 का 30 सितम्बर 2017 से समिति के खातों में ऋण माफी की राशि के समायोजन के अन्तराल समय में समिति के ऋण खातों पर लगाये गये ब्याज की वसूली समितियों से की जा चुकी है, उक्त राशि समिति के बचत खाते में जमा करने, अल्पकालीन फसली ऋण के अन्तर्गत ऋण खातों पर लगने वाले अनावधिपार ब्याज 31 मार्च एवं 30 सितम्बर को समिति के पृथक बीजीएल मद इंटरेस्ट रिविवेबल में जमा करने एवं सरकार से क्लेम प्राप्त होने पर नियमानुसार इंटरेस्ट रिसिवेबल मद एवं समिति के बचत खाते में जमा करने और ग्राम सेवा सहकारी समितियों की अधिक हिस्सा राशि, जो बैंक के पास जमा है, में से 60 प्रतिशत राशि की सावधि जमा के रूप में एवं शेष 40 प्रतिशत राशि समिति के बचत खाते में जमा किये जाने की मांग की गयी है।
शिष्टमंडल में जिला मंत्री हरजिंद्र सिंह गिल, प्रदेश मंत्री रामभगत शर्मा, मनदीप सिंह मान, जगतार सिंह समरा, कश्मीर सिंह, हरप्रीत सिंह, अमित माली, अमित स्वामी, नारायण सिंह आदि शामिल थे। इससे पूर्व, जिला कार्यकारिणी की ओर से प्रबंध निदेशक संजय गर्ग का संयुक्त रजिस्ट्रार कैडर से अतिरिक्त रजिस्ट्रार कैडर में प्रमोशन होने पर बुके भेंट कर बधाई दी गयी।