सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पुन: प्रगति के पथ पर अग्रसर, हिस्सा राशि, अमानतें, अग्रिम और लाभ में बढोतरी
पाली, 18 सितम्बर (मुखपत्र)। दि पाली सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय मेंं बैंक की 68वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन बैंक अध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह कुडक़ी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बैंक की सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं अन्य सहकारी समितियोंं के अध्यक्षों ने भाग लिया। बैंक के प्रबन्ध निदेशक पूनाराम चोयल ने वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित अध्यक्षों का स्वागत एवं अभिनन्दन कर एजेण्डावार आमसभा की कार्यवाही प्रारम्भ की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में बैंक अध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह कुडक़ी ने बैंक का साल 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैंक की कुल हिस्सा पूंजी 4415.00 लाख रुपये से बढक़र 4668.02 लाख रुपये, अमानतें 64638.55 लाख रुपये से बढक़र 65172.90 लाख रुपये, बैंंक के ऋण एवं अग्रिम 63033.00 लाख रुपये से बढक़र 66264.75 लाख रुपये हो गये हैं। बैंक का कर पूर्व लाभ 1061.21 लाख रुपये और शुद्व लाभ 58.83 लाख रुपये रहा।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक पूनाराम चोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है, जिसमें पशुपालको को 1 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण दिया जायेगा। उन्होंने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना और उसकी उपयोगिता की जानकारी देते हुए अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी सोसाइटियों को जल्द से जल्द गो-लाइव करवाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि पाली सीसीबी द्वारा वर्ष 2023-24 में 85062.29 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।
आमसभा में पाली डेयरी अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठिया, समिति अध्यक्ष पीराराम पटेल, भवंरसिंह साण्डिया, नरपतसिंह पुरोहित, रामनारायण चौधरी, तेजसिह, बगदाराम सीरवी, राजाराम पटेल, मांगीलाल सीरवी, सुरेन्द्र सिंह, भंवरसिंह सांखला, गुलाबसिंह गिरवर, हनवन्त सिंह आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। एजीएम में बैंक अधिकारी किशोरीलाल मेवाड़ा, छोगाराम चौधरी, पुनीत सिंह राजपुरोहित, सुनील सोनी, धर्मेन्द्र कुमावत, संतुसिंह सौलंकी उपस्थित रहे।