श्रीगंगानगर पीएलडीबी : 11 संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों में मुकाबला, वोटिंग 5 जुलाई को होगी
श्रीगंगानगर, 4 जुलाई (मुखपत्र)। जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में दूसरे चरण में संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 5 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को होगा।
निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रिया बजाज ने बताया कि 12 सदस्यीय बोर्ड के 11 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सदस्य का पद, इस वर्ग के उम्मीदवार केे अभाव में रिक्त रह जायेगा।
उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग से कृपाराम को मोमबत्तियां, गिरधारी को नारियल, गुरबलपाल सिंह को किताब, चमन कुमार को छत का पंखा, दयाराम को डीजल पम्प, धर्मपाल को गैस का चूल्हा, प्रेमप्रकाश को कांच का गिलास, राजेंद्र को ईंट, विनोद कुमार को बंगला, सुखमहेंद्र सिंह को केतली, सुरेंद्र कुमार को पतंग, सुवेग सिंह को प्रेशर कूकर एवं सोहनलाल को रेल का इंजन, महिला वर्ग से कनिष्का पपनेजा खुराना को वायुयान, कविता को अलमारी, प्रीति खुराना को जग व रेणू भादू को कैमरा, अनुसूचित जाति वर्ग से श्याम धारीवाल को ब्रुश व सुरेश कुमार को ताला और चाबी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
72 डेलिगेट्स चुनेंगे संचालक मंडल के सदस्य
इससे पूर्व, प्रथम चरण में डेलिगेट बॉडी के 81 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 50 वार्डों का गठन किया गया था। इसमें से 41 वार्डों से 72 सदस्य चुन कर शेष आये हैं जबकि 9 वार्डों से किसी सदस्य द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किये जाने से 9 सदस्यों के पद रिक्त रह गये। यही 72 डेलिगेट्स संचालक मंडल के 11 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान कर सकेंगे।