स्टूडेंट्स को सहकारी बैंक और कोऑपरेटिव सोसाइटी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया
बारां, 25 फरवरी। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को ‘सहकारिता से बेहतर विश्व का निर्माण’ थीम पर बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा सीसवाली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीसवाली के 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सीसवाली शाखा तथा पंचकौशल वृहत बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड, सीसवाली का विजिट करवाया गया।
शाखा भ्रमण के दौरान स्टूडेंट्स को बैंक खाता खुलवाने, राशि जमा व निकासी करने, पासबुक तैयार करने, पासबुक में एन्ट्री करने, चेक जारी करने, चेक राशि का एन्केशमेन्ट करने आदि की जानकारी दी गयी। बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बचत का महत्व समझाते हुए, बचत को अपनी आदत बनाने के लिये प्रेरित किया।
पंचकौशल वृहत बहुउद्देशीय सहकारी समिति के भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को किसानों के लिए बिना ब्याज ऋण देने, खाद-बीज-कीटनाशक उपलब्ध करवाने आदि से परिचित करवाया गया। सहकारिता उपभोक्ताओं, आम नागरिकों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों एवं विद्यार्थियों के लिए कैसे लाभकारी सिद्ध हो सकती है, इसकी जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवाल तथा उनकी शंकाओं का मौके पर ही बैंक अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र दाधीच ऋण पर्यवेक्षक, मुकेश सुमन व्यवस्थापक पाटून्दा सहकारी समिति एवं हरिमोहन गोस्वामी व्यवस्थापक बालदड़ा सहकारी समिति को अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली में उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
प्रश्नों का सही उत्तर देने पर दो छात्राओं – मुस्कान सुमन व साक्षी पंकज को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बैंक के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र चौहला, सोसाइटी अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर, प्रबंधक देवकीनंदन महावर, शाखा प्रबंधक दीनदयाल मीणा, ऋण पर्यवेक्षक धर्मेंद्र दाधीच, विद्यालय के व्याख्याता राजाराम मीणा भी उपस्थित थे।
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल