सहकारिता

सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की एजीएम में सदस्यों ने बैंक की प्रगति पर जताया संतोष

सिरोही, 23 अगस्त (मुखपत्र)। दि सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सिरोही की 67वीं की 67वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। एजीएम की साधारण सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा की अध्यक्षता, जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती शुभम चौधरी ने की। दीप प्रज्वलन के उपरांत प्रशासक ने बैंक के हिस्साधारक सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में अर्जित उपलब्धियों एवं बैंक की प्रगति से अवगत कराया गया।

प्रबन्ध निदेशक पूनाराम चोयल द्वारा एजेण्डावार सदन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए सदन को अगवत कराया गया कि बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर राशि 254.48 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया तथा बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में 74.73 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया गया। हिस्साधारक सदस्यों द्वारा बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए बैंक से सम्बंद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों तथा अन्य सहकारी समितियों के विकास पर चर्चा की गई। धन्यवाद के साथ सभा सम्पन्न हुई।

NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।

error: Content is protected !!