राज्यसहकारिता

राज्य सहकारी बैंक को 73 करोड़ रुपये का रिकार्ड शुद्ध लाभ, सदस्य संस्थाओं को मिलेगा 14.59 करोड़ रुपये का लाभांश

जयपुर, 22 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (आरएससीबी/अपेक्स बैंक) जयपुर की 67वीं आमसभा गुरुवार को, बैंक की प्रशासक एवं सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारी समितियां राजस्थान के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू, वित्त विभाग (व्यय-4) के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र अरोड़ा सहित 23 सदस्यों ने भाग लिया।


प्रशासक श्रीमती श्रेया गुहा ने सदस्यों को अवगत कराया कि वित्त वर्ष 2022-23 में अपेक्स बैंक को 73 करोड़ 07 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो बैंक के इतिहास में सर्वाधिक है। बैंक द्वारा सभी वैधानिक मापदंडों की पूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से वर्ष 2022-23 में 29 लाख 71 हजार किसानों को 19740.87 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त फसली ऋण का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि फसली ऋण माफी 2018 एवं राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत 31 जुलाई 2023 तक लगभग 15444 करोड़ रुपये की माफी के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा 15387.78 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति दी जा चुकी है।

केंद्र की योजनाओं में राजस्थान को अव्वल बनाये रखने की अपेक्षा

एजीएम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गुहा ने सदस्य केंद्रीय सहकारी बैंकों से आग्रह किया कि राज्य सरकार की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा की क्रियान्वित के संदर्भ में जारी राजस्थान सहकारी ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना में लक्ष्यों के अनुरूप अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाये। प्रशासक ने बताया कि भारत सरकार की पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना में राजस्थान ने देश अग्रणी स्थान बनाये रखा है। उन्होंने, केंद्र सरकार पैक्स को मजबूत करने बनाये जाने के लिए क्रियान्वित की जा रही अन्य योजनाओं से अधिकाधिक पैक्स को लाभान्वित किये जाने की अपेक्षा की।


14.59 करोड़ रुपये के लाभांश वितरण का निर्णय

 

Bhomaram, MD, RSCB Jaipur

प्रशासकीय सम्बोधन उपरांत राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भोमाराम नेआमसभा की बैठक हेतु बिन्दूवार एजेंडा प्रस्तुत किया, जिस पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये और सदस्य संस्थाओं के लिए 14 करोड़ 59 लाख रुपये का लाभांश वितरण करने का निर्णय लिया गया। चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक एवं पाली केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्षों की ओर से सुझाव दिये गये। अंत में प्रबंध निदेशक भोमाराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, सहकारिता विभाग की अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय श्रीमती शिल्पी पांडे, अपेक्स बैंक के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार मीणा व अनिल मित्तल, डीजीएम सुमन मीणा, डीजीएम पी.के. नाग सहित अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!