सहकारिता

चूरू सीसीबी की एजीएम सम्पन्न, सहकारी समितियों की आर्थिक मजबूती के लिए व्यवसाय विविधिकरण पर जोर

चूरू, 16 सितम्बर (मुखपत्र) । चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 63वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार को ओंकार वाटिका भवन में किया गया, जिसमें बैंक की सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों और अन्य सहकारी समितियों के कुल 177 अध्यक्षों ने भाग लिया।

वार्षिक साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने अध्यक्षीय सम्बोधन में बताया कि बैंक वर्ष 2022-23 में 73 लाख 52 हजार रुपये के संचित लाभ में है। बैंक लगातार दो साल से सदस्य समितियों में लाभांश वितरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष के दौरान बैंक द्वारा ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण योजना के तहत जिले के 85 हजार 829 किसानों को 418 करोड़ 56 लाख रुपये का फसली ऋण उपलब्ध कराया गया। बैंक पूर्णत: सीबीएस पैटर्न पर कार्यरत है और ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

बैंक द्वारा नाबार्ड एवं राज्य सरकार के सहयोग से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में मल्टी सर्विस सेंटर तथा कस्टमर हायरिंग सेंटर की सुविधा आरम्भ कर दी गयी है। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का कार्य प्रगति पर है। जिले की 9 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण तथा 6 समितियों में गोदाम मरम्मत का काम करवाया गया। व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत किसानों को 14 करोड़ 70 लाख रुपये का क्लेम दिलाया गया।

सदन ने किया प्रस्तावों का अनुमोदन

आमसभा के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल शर्मा ने गत एजीएम का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया एवं 63वीं एजीएम का बिन्दुवार एजेंडा सदन के समक्ष रखा। सदन ने एजेंडे पर चर्चा उपरांत वर्ष 2022-23 के अंकेक्षित लेखों, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, बजट की स्वीकृति, बजट से अधिक व्यय की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के बजट का अनुमोदन, विकास कार्य योजना की प्रगति व अधिकतम साख सीमा के निर्धारण की स्वीकृति सम्बंधी प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया।

प्रबंध निदेशक ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स) में व्यवसाय वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के 170 कार्यों की जानकारी देते हुए इस ओर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया, ताकि समितियों को ऋण असंतुलन की स्थिति से उबार कर लाभप्रदता की स्थिति में लाया जा सके।

सदस्यों ने दिये उपयोगी सुझाव

बैठक में उपस्थित सहकारी सोसाइटियों के अध्यक्षों द्वारा बैंक एवं समितियों के विकास एवं आर्थिक सुदृढ़ता, नये सदस्यों को अधिक ऋण वितरण और व्यवस्थापकों के नियमितिकरण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया आरम्भ करने सम्बंधी सुझाव दिये गये। एजीएम के दौरान बैंक के संचालन मंडल के सदस्य – सोहनलाल लोहमरोड़, हेमसिंह शेखावत, जयप्रकाश शर्मा, धर्मचंद गोदारा, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, जिला सहकार संघ के अध्यक्ष भीखमचंद पुजारी, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल, चुरू जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सरदारशहर के अध्यक्ष लालचंद मूंड, रतनगढ़ केवीएसएस के अध्यक्ष अर्जुनराम, सरदारशहर केवीएसएस के अध्यक्ष लालचंद छीरंग, केवीएसएस के अध्यक्ष भगवानदास, चूरू प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के सचिव सुनील कुमार मांडिया, चूरू सीसीबी के मुख्य प्रबंधक सर्वेश वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक हजारी राम, सुरेंद्र सिंह भाटी, सुनीता राजपाल, कमल कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर प्रोग्रामर राजपाल सिंह, बैंकिंग सहायक विपिन मुंजाल भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!