राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने सहकारी बैंकों में भर्ती के नोटिफिकेशन का विरोध जताया
श्रीगंगानगर, 11 दिसम्बर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार (राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड) द्वारा सहकारी बैंकों में रिक्त पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ग्रास रूट पर इसका विरोध शुरू हो गया है।
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर (भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित) की जिला इकाई श्रीगंगानगर/अनूपगढ़ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मण्डा ने इस भर्ती का विरोध जताया है। नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत, अपने एक बयान में मण्डा ने कहा कि व्यवस्थापकीय सेवा नियम 2022 में जिला केंद्रीय सहकारी बैकों में व्यवस्थापकों के लिए आरक्षित फील्ड पोस्ट (ऋण पर्यवेक्षक और सहायक अधिशासी अधिकारी के पद) समाप्त कर, केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक संवर्ग में कुल स्ट्रेंथ का 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया गया था और इसके लिए उपनियमों में संशोधन करके प्रावधान कर दिया गया है, लेकिन 10 दिसम्बर 2024 को राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञप्ति जारी की गयी है, उसमें व्यवस्थापकों को 20 प्रतिशत कोटे का लाभ नहीं दिया गया।
जिलाध्यक्ष पवन मण्डा ने कहा कि श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिला इकाई इस अन्याय को सहन नहीं करेगी। हम सहकारी बैंक भर्ती बोर्ड द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्ति का पुरजोर विरोध करते हैं और यदि आवश्यक हुआ, तो अपना हक लेने के लिए न्यायिक प्रक्रिया का सहारा लेंगे।