मुखपत्र

यूएफबीयू के आह्वान पर देश के बैंक कर्मियों ने दिया संसद भवन पर विशाल धरना

पांच दिन का सप्ताह, रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय बैंक हड़ताल

नई दिल्ली, 3 मार्च। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नई दिल्ली में संसद भवन पर विशाल संयुक्त धरना आयोजित कर सरकार को विरोध व्यक्त किया।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के उप महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि बैंकों में सभी कैडर के हजारों रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने, आरबीआई-नाबार्ड-बीमा-केंद्र -राज्य कर्मियों के समान बैंकों में पाँच दिन का बैंक कार्य सप्ताह लागू करने, केंद्र व राज्य कर्मियों के समान ग्रेच्युटी भुगतान 25 लाख रुपये करने, नियमित बैंकिंग कार्य की आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा बंद करने, बैंक शाखाओं में सुरक्षा प्रहरी लगाने, बैंक शाखा में महिला व स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करने, लम्बित मुद्दों का समाधान करने, लिखित समझौतों को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर 24 व 25 मार्च की दो दिवसीय बैंक हड़ताल प्रस्तावि है, जिसके संदर्भ में आज संसद पर धरना आयोजित किया गया।

बैंक कर्मचारी नेता आमेरा ने मंच से धरना कर्मियों से माँगों पर जोशीली नारेबाज़ी करवाई। धरने को ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (AIBEA) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम, यूएफबीयू के विभिन्न नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दल के सांसदों ने संबोधित कर बैंक कर्मियों की माँगों का समर्थन किया और संसद के अन्दर आवाज उठाने का विश्वास दिलाया।

धरने में राजस्थान से सूरजभान सिंह आमेरा, महेश शर्मा, आरजी शर्मा, मेघा मलिक, राकेश कुमार गुर्जर, हेमन्त वर्मा, मनीष मीणा, रोशन लाल, महेश मीणा, विनील सक्सेना, रवीदीप चतुर्वेदी, रविकान्त शर्मा, बनवारी लाल आदि नेतृत्व के साथ व्यावसायिक व सहकारी बैंकों से पाँच सौ बैंक कर्मियों ने दिल्ली धरने में भागीदारी की।

Top Trending News

कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक

 

सहकारी बैंक का कर्ज चुकाए बिना बेच दी बंधक जमीन, सहकारिता विभाग ने शुरू की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की प्रक्रिया

 

 

 

प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

2 जीबीए सहकारी सोसाइटी के खाताधारकों को आज से मिलेगा भुगतान, पहले कम राशि वाले अमानतदारों को मिलेगी राहत

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह

गहलोत सरकार ने जितनी मूंगफली चार साल में नहीं खरीदी, उससे दोगुनी से अधिक मूंगफली भजनलाल सरकार ने एक साल में खरीद ली है : गौतम दक

सरकारिता और व्यक्तिगतता के बीच का मार्ग है सहकारिता

प्रदेश का यह सहकारी बैंक ऋण वितरण के लिए लगायेगा लोन मेला

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

error: Content is protected !!