करियरखास खबरसहकारिता

शीर्ष सहकारी संस्थाओं में 554 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया 12 दिसम्बर से आरम्भ होगी

जयपुर, 11 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान दो बड़ी राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं – सरस ब्रांड से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली राजस्थान सहकारी डेयरी संघ (RCDF) और समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसो की खरीद करने वाली राजस्थान कोऑपरेटिव मार्केटिंग फैडरेशन लिमिटेड (RAJFED) में रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड (RCRB) की ओर से राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) में 505 और राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फैडरेशन लि. (राजफैड) में 49 रिक्त पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी।

आरसीडीएफ में भर्ती

आरसीडीएफ में कुल 505 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें नोन-टीएसपी एरिया में जनरल मैनेजर 2, डिप्टी मैनेजर 29, एसिस्टेंट मैनेजर 92, प्रोग्रामर 2, क्लर्क ग्रेड वन 11, जूनियर एसिस्टेंट/क्लर्क ग्रेड-टू 28, स्टेस्टिकल एसिस्टेंट 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर/एसिस्टेंट प्रोग्रामर 7, एग्रीकल्चर एक्टेंशन ऑफिसर 1, फील्ड मैन 1, ड्राइवर 9, स्टेनोग्राफर 11, अकाउंटेंट/एसिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रेड टू 3, जूनियर अकाउंटेंट 21, फैरोमैन 1, केयरटेकर 1, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव 3, सेल्स इन्स्पेक्टर 2, एसिस्टेंट डेयरी कैमिस्ट 6, लैब एसिस्टेंट 31, ऑपरेटर ग्रेड टू 43, जूनियर इंजीनियर सिविल 1, वेल्डर 2, इलेक्ट्रिशियन 7, बॉयलर ऑपरेटर टू 10, फीटर 5, रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर 12, बॉयलर ऑपरेटर-वन 2, एलएसएस 5, डेयरी टेक्निशियन 14, सेल्समैन 2, वीईडब्ल्यू/डेयरी सुपरवाइजर-थर्ड 32, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) 6 और हेल्पर/डेयरी वर्कर के 87 पद हैं। इसी प्रकार टीएसपी एरिया में क्लर्क ग्रेड-वन का 1, ऑपरेटर ग्रेड-टू के 5, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2, वीईडब्ल्यू/डेयरी सुपरवाइजर-थर्ड के 4, ड्राइवर का 1 और हेल्पर/डेयरी वर्कर के 2 पद हैं।

राजफैड में भर्ती

राजफैड में 49 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें अकाउंट ऑफिसर के 2, एनिमल न्यूट्रिशियन ऑफिसर को 1, प्रोग्रामर का 1, एसिस्टेंट मैनेजर (जनरल) के 4, एसिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) के 11, जूनियर अकाउंटेंट के 11, जूनियर एसिस्टेंट के 12, ऑपरेटर (कैडल फीड) के 3, फीटर के 2 और इन्फोर्मेटिक एसिस्टेंट के 2 पद हैं।
भर्ती बोर्ड के सदस्य सचिव जितेंद्र प्रसाद के अनुसार, राजफैड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 से आरम्भ होगी, जो कि 11 जनवरी 2025 को रात्रि 11.59 बजे तक जारी रहेगी। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट किया जा सकता है।

 

 

error: Content is protected !!