सहकारिता

कैलाशचंद्र शर्मा सीकर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित, वे इसी बैंक में शाखा सचिव रह चुके

सीकर, 6 जुलाई (मुखपत्र)। सीकर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में कैलाश चंद्र शर्मा अध्यक्ष और गजानंद यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। नयी प्रबंध समिति में केवल 7 ही सदस्य संचालक मंडल केे लिए चुनकर आये हैं। शेष पांच पद पात्र उम्मीदवारों के अभाव में रिक्त रह गये।

दोनों पदों के लिए निर्विरोध चुनाव हुआ। संयोग है कि प्रथम चरण में निर्वाचित 79 डेलिगेट्स में से केवल यही 7 डेलिगेट्स संचालक मंडल का चुनाव लड़ने की योग्यता रखते थे। शेष, 72 में से किसी ने भी बीते पांच साल में बैंक से लोन नहीं लिया था, जो कि डायरेक्टर पद के लिए क्वालिफाई करने की प्रमुख योग्यता निर्धारित की गयी है। कैलाशचंद्र शर्मा सीकर पीएलडीबी से ही सेवानिवृत्त हैं। वे साल 2014 में शाखा सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

चुनाव अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि 12 सदस्यीय संचालक मंडल में पात्र उम्मीदवारों के अभाव में सामान्य वर्ग के दो, महिला पर्ग का एक, अजा वर्ग का एक और अजजा वर्ग का एक पद, कुल पांच संचालकों के पद रिक्त रह गये। संचालक मंडल के चुनाव में सामान्य वर्ग से कैलाश चंद्र शर्मा, गजानंद यादव, अमरसिंह जाट, महदाराम, श्रवण जाट, व सतीश सिंह तथा महिला वर्ग से श्रीमती अनीता देवी विजयी हुए हैं। गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए कैलाशचंद्र शर्मा व उपाध्यक्ष पद के लिए गजानंद यादव की ओर से एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जो जांच के दौरान सही पाये गये। नामवापसी का समय समाप्त होने के पश्चात, दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

पूर्व विधयक नंदकिशोर महरिया, निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा और सीकर पीएलडीबी सचिव विक्रम सिंह राठौड़ ने पदाधिकारियों और संचालक मंडल सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किये।

डेलिगेट्स के 33 पद रिक्त

उल्लेखनीय है कि सीकर पीएलडीबी में डेलिगेट बॉडी के लिए कुल 112 सदस्यों का चुनाव करवाया गया था, लेकिन 79 डेलिगेट ही चुनकर आये। सीकर जैसे राजनीतिक घमासान वाले क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में डेलिगेट्स के पद रिक्त रह जाना हैरान करने वाला है।

error: Content is protected !!