प्रदेश में चार नये जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खुलेंगे!
राज्य सरकार ने चार नवीन केंद्रीय सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव मांगा, अपेक्स बैंक ने सर्वे शुरू करवाया
जयपुर, 4 मार्च (मुखपत्र)। प्रदेश में चार और जिलों में नये जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (DCCB) की स्थापना की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। राज्य सरकार द्वारा चार जिलों में नये केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना के लिए सहकारिता विभाग से प्रस्ताव मांगे गये हैं। विभाग के निर्देश पर इन चार जिलों में डीसीसीबी की व्यवहार्यता (Viability) के लिए सर्वे आरंभ हो गया है। ये जिले हैं- धौलपुर, करौली, राजसमंद और प्रतापगढ़।
प्रदेश में वर्तमान में 40 जिले हैं, जिसमें 29 जिलों में डीसीसीबी स्थापित हैं। पूर्व में जब प्रदेश में 33 जिले थे, तब भी इन चार जिलों – धौलपुर, करौली, राजसमंद और प्रतापगढ़ में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खोले जाने की प्रक्रिया आरंभ हुई थी, लेकिन तब आरबीआई (RBI) ने नये डीसीसीबी के लिए लाइसेंस जारी करने से इंकार कर दिया था, हालांकि, तब तक करौली में बैंक के लिए पंजीयन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी थी। आरबीआई केे इनकार के पश्चात राज्य सरकार एवं सहकारिता विभाग ने 2012 में नये डीसीसीबी की स्थापना की पत्रावली बंद कर दी थी। अब यूनियन कोऑपरेटिव मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) यह घोषणा कर चुके हैं कि वायबिलीटी के आधार पर देश के प्रत्येक जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।
नवीन बैंकों की स्थापना के सम्बंध में सम्बंधित जिलों में वर्तमान में कार्यरत केंद्रीय सहकारी बैंक की सम्पत्ति एवं देयताओं की स्थिति एवं नये केंद्रीय सहकारी बैंक स्थापित होने के बाद सम्पत्ति एवं देयताओं की स्थिति, व्यवसायिक लाभप्रभता आदि बिन्दुओं को प्रमुख रूप से सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा।
सर्वे आरम्भ
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने चार जिलों में नये केंद्रीय सहकारी बैंकों की स्थापना हेतु सर्वे कराये जाने की पुष्टि करते हुए मुखपत्र को बताया कि सर्वे कार्य आरंभ हो चुका है। ये दल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नाबार्ड (NABARD) द्वारा निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे।
अभी यह है स्थिति
वर्तमान में राज्य में 40 जिले हैं। पूर्व में जब राज्य में 33 जिले थे, उनमें से 29 जिलों – अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चितौडग़ढ़, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर,जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर, में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक स्थापित हैं। जिन चार जिलों में अब सर्वे करया जा रहा है, उनमें करौली जिले में सवाईमाधोपुर डीसीसीबी, धौलपुर जिले में भरतपुर डीसीसीबी, राजसमंद जिले में उदयपुर डीसीसीसी तथा प्रतापगढ़ जिले में तीन डीसीसीबी – उदयपुर, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर के माध्यम से किसानों एवं आमजन को ऋण एवं वित्तीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
Top Trending News
लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली
अधिकारों के दुरूपयोग से भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय
कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक
प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह
सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल