राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
नई दिल्ली, 22 अगस्त। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (International cooperative year) के अवसर पर राज्य सहकारी बैंकों (StBC) और जिला केंद्रीय सकारी बैंकों (DCCB) को आधार आधारित प्रमाणीकरण सेवाएं प्रदान करने के लिए नया सिस्टम तैयार किया है। इससे बैंक को लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने और डिजिटल समावेशन को काफी बढ़ावा मिलेगा। यह ढांचा सहकारिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD), भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और सहकारी बैंकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद तैयार किया गया है। इससे देशभर के सभी 34 राज्य सहकारी बैंकों और 352 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को लाभ होगा।
पंजाब केसरी की खबर के अनुसार, नई प्रणाली के तहत, आधार सेवा अपनाने की प्रक्रिया सरल और सस्ती बनाई गई है। इसमें केवल राज्यों के सहकारी बैंक ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के साथ प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियों (AUA) और ई-केवाईसी उपयोगकर्ता एजेंसियों (KUA) के रूप में पंजीकृत होंगे। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अपने राज्य सहकारी बैंकों के आधार प्रमाणीकरण अनुप्रयोग और सूचना प्रोद्यौगिकी ढांचे का निर्बाध उपयोग कर सकेंगे। इससे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को अलग से आईटी प्रणाली विकसित करने या रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
साथ ही, इससे सहकारी बैंक आधार सेवाओं से ग्राहकों को तेज, अधिक सुरक्षित और सुगम बैंकिंग सेवा प्रदान कर सकेंगे। बायोमेट्रिक ई-केवाईसी और चेहरे की पहचान से विशेषकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खाता खोलना सरल हो जाएगा। आधार के उपयोग से सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं के नगद भुगतान सीधे ग्राहकों के सहकारी बैंक खातों में जमा किए जा सकेंगे। इसके अलावा सहकारी बैंकों को आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) और आधार पेमेंट ब्रिज जैसी सेवाओं का विस्तार करने, डिजिटल लेनदेन व्यापक बनाने और सहकारी क्षेत्र में वित्तीय समावेशन बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।
Related News
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
सहकारी समिति कर्मचारियों के सब्र का बांध छलका, प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी
सहकारी समितियां इफको के उत्पाद नहीं बेचेंगी, जबरन टैगिंग से आहत होकर जिला यूनियन से लिया निर्णय
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क