राज्यसहकारिता

180 प्रकार के मसालों व खाद्य उत्पादों से सजा है राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला

जयपुर, 20 मई (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र के दक्षिण परिसर में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 में सोमवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने ऑर्गेनिक एवं सामान्य मसालों के साथ-साथ अपनी अपनी पसंद के शर्बत, अर्क, चावल, सूखे मेवे, मथानिया की मिर्च, नागौर की कसूरी मैथी और मैथी दाना, उदयपुर के ऑर्गेनिक उत्पाद, हनी आंवला कैंडी, केरल के मसाले, तमिलनाडु की हल्दी, पंजाब के महिला सहायता समूहों के उत्पाद, मिलेट्स, देसी खाद से तैयार गेहूं, भीनमाल का जीरा, गंगानगर का जीरा सोडा, कोटा का गेहूं, सीकर का प्याज और गुजरात के खाखरा एवं चकली की जमकर खरीदारी की। एयरकूल्ड डोम होने के कारण, लोगों ने आराम से एवं पूरा समय लगाते हुए अपनी पसंद के उत्पाद क्रय किये।

 


खरीदारों एवं आगन्तुकों ने शाम को जयपुर खंड की ओर से आयोजित संगीत संध्या का लुत्फ उठाया, साथ ही, तीन लक्की विजेताओं ने मात्र 2000 रुपये की खरीद पर पहले, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप मेेंं 5100, 3100 और 2100 रुपये के गिफ्ट हैम्पर जीते। जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, जयपुर श्रीमती गुंजन चौबे और जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मदन गुर्जर, एडिशनल ईओ अखिलेश देवल, कॉनफैड के महाप्रबंधक अनिल कुमार व राजेंद्र सिंह ने लक्की विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर प्रदान किये। मेले का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है। प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था नि:शुल्क है।

180 प्रकार के मसाले और खाद्य उत्पाद

महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेलेे में लगभग 180 प्रकार के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गये हैं। इनमें 10 प्रकार के साबुत गरम मसाले, 13 परम्परागत मसाले, 27 प्रकार के इंस्टेंट मसाले, 5 प्रकार के परम्परागत साबुत मसाले, 16 प्रकार के अचार, 26 प्रकार के शर्बत, 25 प्रकार के चावलों की वैरायटी, 8 प्रकार की ठण्डाई, 5 प्रकार के मुरब्बे, 7 प्रकार की सूखी सब्जियां, ड्राईफ्रूट, डेयरी उत्पाद, पापड़, मुंगेड़ी, खाखरा, चकली, देसी खाद से तैयार गेहूं, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ, कॉकोनेट ऑयल, तिल का तेल, सरसों का तेल, रिफाइंड ऑयल सहित डेली यूज के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

error: Content is protected !!