राज्यसहकारिता

राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला परवान पर, डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मसालों की बिक्री

एयरकूल्ड डोम के नीचे 150 से अधिक प्रकार के मसालों व खाद्य पदार्थों की खरीद का लुत्फ केवल दो दिन और मिलेगा

जयपुर, 5 मई (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला अपने परवान पर है। एयरकूल्ड डोम के नीचे राजस्थान के विशिष्ट और क्षेत्र विशेष के मसालों का संगम जयपुरवासियों को बहुत पंसद आ रहा है। तीन अन्य राज्यों – पंजाब, केरल एवं तमिलनाडु के साबुत (खड़े) एवं पीसे हुए मसाले, रेड्डी टू ईट प्रोडक्ट भी मेले में उपलब्ध हैं। मसालों की उच्च गुणवत्ता और सहकारिता के विश्वास के बलबूते मात्र 8 दिन में ही 1 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक राशि के मसाले एवं अन्य उत्पाद बिक चुके हैं। सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला सहकारी समितियों द्वारा मेले में शर्बत, अचार, सूखे मेवे, वस्त्र आदि भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

150 से अधिक उत्पाद उपलब्ध

कॉनफैड के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में नाथद्वारा की ठण्डाई, श्रीगंगानगर का राज जीरा, उदयपुर भण्डार एवं राजसमन्द भण्डार द्वारा खस, पान, गुलाब सहित कई प्रकार के शरबत, भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंजमंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाईमाधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर की अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के अचार, सहकारी भंडारों और महिला सहकारी समितियों के पापड़-मंगोड़ी, भुजिया, सेवईयां, बीसियों प्रकार के अचार एवं मुरब्बे,

उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसाले, बूंदी व बारां के चावल, सीकर का प्याज, चित्तौडगढ़ का लहसुन, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, राजस्थान का प्रसिद्ध पंचकुटा, सूखी सब्जियां, काचर, केर-सांगरी, अनेक प्रकार के रिफ्रेशमेंट, माउथ फ्रेशनर, हाजमेदार एवं जायकेदार चूर्ण सहित 150 से अधिक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, इरोड (तमिलनाडु) की विश्वप्रसिद्ध हल्दी, मसाले व जैविक शक्कर, केरल की इलायची, दालचीनी, तेजपत्र, लोंग, बनाना चिप्स और सूखे मेवे, पंजाब के प्रसिद्ध स्वयं सहायता समूह जायका के मसाले व रेडी-टू-ईट उत्पाद भी उपलब्ध कराए गये हैं।

आमजन को मिल रही नि:शुल्क सुविधाएं


कॉनफैड के महाप्रबंधक अनिल कुमार के अनुसार, मेले में खरीदारी करने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आमजन को गर्मी से बचाने के लिए एयरकूल्ड डोम बनाया गया है, जिसके नीचे 100 से अधिक सहकारी संस्थाओं और स्वयं सहायता ग्रुपों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है। बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन बनाया गया है। मेले में प्रवेश, पार्किंग और पेयजल की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। आमजन के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मेले में फूड जोन स्थापित है, जहां पर निर्धारित शुल्क चुकाकर फास्ट फूड, ब्रेड पकौड़ा और भोजन का आनंद उठा सकते हैं।

तीन विजेताओं को मिलते हैं आकर्षक गिफ्ट हैम्पर

मेले में खरीदारी करने वालों को एक कूपन दिया जाता है, जिससे वे प्रतिदिन निकाले जाने वाले लक्की ड्रा में शामिल हो सकते हैं। इसमें तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 5100, 3100 और 2100 रुपये का गिफ्ट हैम्पर दिया जाता है। विजेता का चयन लॉटरी के माध्यम से होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर मंच पर दर्शकों एवं ग्राहकों के बीच लॉटरी निकाली जाती है।

सहकारिता विभाग और कॉनफैड ने झोंकी पूरी ताकत

28 अप्रेल से 7 मई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता विभाग और कॉनफैड के अधिकारी सतत मनोयोग से जुटे हुए हैं। विभाग के दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ कॉनफैड का पूरा स्टाफ सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक मेले में उपस्थित रह कर व्यवस्थाओं को कुशलतम ढंग से सम्पादित करने में सतत संलग्न हैं।

रविवार को होगा मेले का समापन

सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) की ओर से आयोजित यह 10 दिवसीय मेला अब अपने अंतिम चरण में है। जयपुरवासी अब केवल दो और दिन यानी शनिवार और रविवार को ही मेले का आनंद उठा सकते हैं। मेले का समापन रविवार देर शाम को होगा।

error: Content is protected !!