सहकारिता

सरस सहकारी डेयरियों में 2 लाख से अधिक पौधे लगाये

जयपुर, 7 अगस्त (मुखपत्र)। ‘हरियालो राजस्थान, एक पेड़ मां के नाम’ सघन वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) द्वारा बुधवार को हरियाली तीज पर राज्यभर की सरस सहकारी डेयरियों और उनसे जुड़े सरस पशु आहार संयंत्रों में 2 लाख से अधिक पौधे लगाये गये ।

हरियाली तीज पर आरसीडीएफ के बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक में डेयरी कर्मचारियों ने 600 से अधिक पौधे लगाकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में आरसीडीएफ की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही और पौधारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में डेयरी फैडरेशन और फोजन सीमन बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महिला डेयरीकर्मियों ने भी पौधारोपण किया।

आरसीडीएफ के विपणन सलाहकार प्रीतेश जोशी ने बताया कि इन दिनों राज्यभर की सहकारी डेयरियों में सघन पौधारोपण किया जा रहा है। फैडरेशन बहुत जल्द 5 लाख पौधारोपण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

सूचना

यदि आप भी ‘मुखपत्र’ न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

error: Content is protected !!