अपेक्स बैंक में एमडी संजय पाठक ने तिरंगा फहराया
जयपुर, 26 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. (अपेक्स बैंक) में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने टोंक रोड स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय परिसर में ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपेक्स बैंक मुख्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैंक प्रबंधन की ओर से समस्त कार्यरत एवं आमंत्रित किये गये बैंक के सेवानिवृत्त कार्मिकों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के महाप्रबंधक पी.के. नाग, डीजीएम (प्र.का.) ललित मीणा, सहायक रजिस्ट्रार, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा, बैंक के उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।