तारक भवन पर महासचिव महेश मिश्रा ने ध्वज फहराया
जयपुर, 26 जनवरी (मुखपत्र)। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जयपुर स्थित तारक भवन पर ध्वज फहराया गया। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के महासचिव साथी महेश मिश्रा ने ध्वज फहराया और अपने संक्षिप्त सम्बोधन में देश की स्वतंत्रता प्राप्ति से दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने सभी बैंक साथियों को बधाई देते हुए निष्ठा के साथ बेहतर बैंक कार्य व ग्राहक सेवा करते हुए न्याय, समानता एवं स्वतंत्रता हेतु मिलकर आवाज उठाने के लिए ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के साथ सक्रिय व संगठित रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के महासचिव आर.जी. शर्मा, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा, इंडियन बैंक महासचिव महेश शर्मा, केनरा बैंक सचिव रवीदीप चतुर्वेदी, एसबीआई से बनवारी लाल, राजेंद्र शर्मा, मनीष बाँगड़ी, रोशन लाल मीना, लक्ष्मण सिंह नाथावत सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, पूर्व फौजी बैंक कार्मिक, सहकार गौरव और मुखपत्र न्यूज वेब पोर्टल के संपादक मनीष मुँजाल उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान वितरित किया गया।