एनसीयूआई के लीडरशिप डेवल्पमेंट प्रोग्राम में ठोलिया ने लिया भाग
सहकारी संस्थाओं के विकास और किसानों को लाभान्वित करने पर हुई चर्चा
श्रीगंगानगर, 12 फरवरी (मुखपत्र)। भारतीय राष्ट्रीय सहकार संघ (NCUI) द्वारा ‘लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग कोऑपरेटिव ऑफ इंडिया’ विषय पर दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, रायसिंहनगर के चेयरमैन राकेश ठोलिया ने भाग लिया। दिल्ली में 10 से 12 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से 40 सहकार नेताओं ने भाग लिया। इसमें राजस्थान से राकेश ठोलिया शामिल हुए।
चेयरमैन राकेश ठोलिया ने बताया कि कार्यक्रम में, सहकारी संस्थाओं की व्यवसाय वृद्धि, किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से लाभान्वित करना, किसानों को समय पर अच्छी गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराना और किसानों को कृषि जिंस के अच्छे दाम मिले, इन सभी इन सभी विषयों पर विशेष विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई। समापन में सभी प्रतिभागियों को भी प्रोग्राम कोआर्डिनेटर दीप्ति यादव एवं डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव सावित्री सिंह ने प्रमाण पत्र दिए।