खास खबरराज्य

राजस्थान मेंं पैट्रोल 5.30 रुपये और डीजल 4.85 रुपये लीटर तक सस्ता हुआ, पूरे राज्य में एक समान दर पर मिलेंगे दोनों पैट्रोलियम पदार्थ

जयपुर, 14 मार्च (मुखपत्र)। भजनलाल शर्मा सरकार ने जनहित में बड़ा निर्णय लेते हुए पैट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम कर दिया है। इससे राज्य में पैट्रोल की दर में 5 रुपये 30 पैसे और डीजल की दर में 4 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर तक की कमी हो जायेगी। साथ ही, परिवहन दर के मूल्य में कमी किये जाने से अब पूरे राज्य में एक समान दर पर पैट्रोल और डीजल मिलने लगेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेशवासियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वैट (VAT) की कमी करने, अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में अन्तर की विसंगति को दूर करने और सरकारी कार्मिकों को केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते में बढोतरी करने के महत्वपूर्ण निर्णय किये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती और दूरस्थ जिलों में लोगों को पेेट्रोल और डीजल की दरें करीब 5 रुपये तक अधिक देनी पड़ रही थी, साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के डीलरों को भी इस विसंगति के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल की वेट दर में 2 प्रतिशत कमी की है। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के निर्देशानुसार दूरस्थ जिलों के लिए डिपो से पेट्रोल पम्प तक तेल परिवहन के मूल्य में भी कमी की गई है।

इस निर्णय से प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रुपये 40 पैसे से लेकर 5 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रुपये 34 पैसे से लेकर 4 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगी। नई दरें 15 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी। आमजन को यह राहत प्रदान करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

 

error: Content is protected !!