Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

सहकारी बैंक की एजीएम में ऋण वितरण, वसूली, भर्ती, बीमा, एनपीए और अवधिपार ऋणों की वसूली पर चर्चा

भरतपुर, 26 सितम्बर (मुखपत्र)। भरतपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 71वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) का आयोजन वर्चुअल माध्यम से बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अमित यादव की अध्यक्षता में किया गया।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं अधिशाषी अधिकारी, उमेश चन्द शर्मा द्वारा सभी उपस्थित सदस्यगणों एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों, संचालक सदस्यों, विभागीय अधिकारियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। श्री यादव ने प्रशासकीय उद्बोधन में वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 प्रस्तुत करते हुए बैंक द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर चर्चा की एवं बताया कि बैंक ने वर्ष 2023-24 में 17.96 लाख रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया है। 31 मार्च 2024 को समग्र लाभ 568.55 लाख रुपये हो गया है।

प्रबंध निदेशक उमेश चंद शर्मा ने वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित संतुलन चित्र एवं लाभ-हानि खाते तथा बैंक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने आमसभा में गत वार्षिक आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, अंकेक्षित वार्षिक लेखों, वास्तविक खर्चों एवं आगामी बजट तथा अधिकतम उधार क्षमता में छूट सहित ग्राम सेवा सहकारी समितियों व बैंक हित के विषयों पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्णय लिये गये। आमसभा में विभिन्न मुद्दों जैसे – ऋण वितरण, वसूली, स्टाफ भर्ती, फसल बीमा, सहकार जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, एनपीए, अवधिपार ऋणों की वसूल, योजनाओं की क्रियान्विति एवं समितियों के विकास सम्बंधी कार्यों पर चर्चा की गयी।

प्रबंध निदेशक द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा प्राथमिक सहकारी समितियों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों जैसे-गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, अन्न भण्डारण योजना, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, पेट्रोल व एलपीजी वितरण, जन औषधि केन्द्र, जल जीवन मिशन, पीएम किसान समृद्धि केन्द्र एवं कस्टम हायरिंग केन्द्र जैसी योजनाओं की जानकारी दी। प्रशासक ने विभिन्न मुद्दों के सम्बंध में बैंक, शीर्ष बैंक व सहकारी विभाग स्तर से आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। अन्त में धन्यवाद के साथ आमसभा की कार्यवाही सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!