सहकारी भर्ती बोर्ड को आरपीएससी से प्रेरणा लेकर को-ऑपरेटिव बैंकों में रिक्त पदों पर अतिशीघ्र भर्ती करनी चाहिए – आमेरा
जयपुर, 26 मई (मुखपत्र)। सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से चयनित योग्य व कुशल सहकारिता सेवा के सहायक रजिस्ट्रार और सहकारी निरीक्षकों की नियुक्ति का स्वागत करते हुए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड से अपेक्षा की कि वह भी आरपीएससी से प्रेरणा लेते हुए, अपेक्स बैंक व राज्य के 29 केंद्रीय सहकारी बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती की अतिलम्बित प्रक्रिया को शीघ्र आगे बढायेगा।
ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव, सूरज भान सिंह आमेरा ने उम्मीद जताई है कि 33 सहायक रजिस्ट्रार और 147 सहकारी निरीक्षकों के आने से सहकारी बैंकों में सहायक अधिशासी अधिकारी तथा अंकेक्षक के स्वीकृत पद पर नियुक्ति से संस्थाओं में सहकारी अधिनियम के प्रावधानों की पारदर्शी प्रभावी पालना सुनिश्चित होगी, ऋण वितरण वसूली से सबन्धित फील्ड कार्य प्रभावी होंगे और सहकारिता आंदोलन के मौलिक दर्शन व सिद्धांतों के अनुरूप साफ-सुथरी कार्य संस्कृति को अपनाते हुए सहकारिता में प्रकाश की नई किरण आलोकित करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारियों के आगमन से सहकारी संस्थाएँ सुदृढ़ होंगी एवं अमृत काल की नई पीढ़ी के आगमन से सहकारिता में भ्रष्टाचार मुक्त जवाबदेह व जिम्मेदार युग का सूत्रपात होगा, ऐसी अपेक्षा है।
सहकार नेता आमेरा ने राज्य सरकार एवं सहकारी प्रशासन से लोक सेवा आयोग से प्रेरणा लेते हुए सहकारी भर्ती बोर्ड की व्यवस्था में सुधार करते हुए सहकारी बैंकों में तीन साल से लटकाई हुई भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कर सहकारी बैंकों को कर्मचारी व अधिकारी उपलब्ध करवाने की माँग की है। कर्मचारियों की भारी कमी के चलते बैंक कार्मिक बैंक अवकाश व कार्यालय समय के उपरांत भी भारी तनाव व परेशानी में जैसे-तैसे बैंक शाखाओं व प्रधान कार्यालय को चला रहे हैं।