वर्षों के बाद अनूपगढ़ केवीएसएस की एजीएम शांतिपूर्वक ढंग से हुई सम्पन्न, सभी प्रस्ताव सहमति से पारित
अनूपगढ़, 30 सितम्बर (मुखपत्र)। अनूपगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक साधारण सभा (AGM) का आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती पलविन्द्र कौर बराड़ की अध्यक्षता में हुआ। कई वर्षों के उपरांत एजीएम की कार्यवाही शांतिपूर्व माहौल में एवं सकारात्मक ढंग से सम्पन्न हुई। सदस्यों ने समिति हित में सुझाव दियेे।
आमसभा को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम अध्यक्ष पलविन्द्र कौर ने संस्था का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों द्वारा गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं समिति की वर्ष 2024-25 के वार्षिक व्यापार योजना का अनुमोदन किया गया। समिति के 2024-25 के वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया, साथ ही, समिति के मुख्य कार्यालय एवं फैक्ट्री परिसर में नये गोदाम बनाने और गौण मण्डी स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वार्षिक आमसभा की कार्यवाही का प्रस्तुतिकरण समिति के मुख्य व्यवस्थापक हरि सिंह द्वारा किया गया। सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह जाखड़ ने गोदाम की मरम्मत कराने व नये गोदामों का निर्माण कराने का विचार रखा। संचालक मण्डल सदस्य कुननराम ने कृषि यंत्र व फैक्ट्री की नीलामी का विचार रखा गया। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा ने एजीएम की कार्यवाही शांतिपूर्व प्रसन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी सहकारी समितियां कड़ीबन्धन से परस्पर समन्वय स्थापित कर सुदृढ व्यापार सम्बन्ध बढ़ायें। आमसभा के दौरान सोसाइटी अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी, उप रजिस्ट्रार के साथ हेतराम ज्याणी, भजनलाल कामरा, मलकीत सिंह, परमजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, रामप्रताप, बलविन्द्र सिंह 11 पी, रविन्द्र कुमार, रामस्वरूप, हरविन्द्र सिंह मंचासीन रहे।
उल्लेखनीय है कि केवीएसएस चेयरपर्सन श्रीमती पलविंद्रकौर बराड़, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मलकीत सिंह की सुपुत्री हैं और अनूपगढ़ जिले की सर्वश्रेष्ठ एवं एनसीडीसी पुरस्कार से सम्मानित 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के मुख्य कार्यकारी जसविंद्र सिंह बराड़ की अद्र्धांगिनी हैं।