सहकारिता

सहकारिता मंत्री ने समर्थन मूल्य पर खरीद कार्य और विभागीय कार्यों की समीक्षा की

उदयपुर, 2 अप्रेल (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग उदयपुर संभाग में समर्थन मूल्य पर तिलहन एवं दलहन की खरीद एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक की अध्यक्षता में उदयपुर सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. के प्रताप नगर स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक में समर्थन मूल्य खरीद पर चर्चा के दौरान सहकारिता मंत्री ने सभी अधिकारियों को पूर्णत: पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर किसी तरह की समस्या ना हो तथा अधिकाधिक किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें लाभान्वित किया जाये।

केन्द्रीय सहकारी बैकों की समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री ने प्रबन्ध निदेशकों को अल्पकालीन ऋण के अतिरिक्तदीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण पर फोकस करने, बैंक की नई शाखायें खोलने एवं अमानतों का स्तर बढाने के लिये निर्देशित किया।

क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट ने संभाग की समितियों की ऑडिट की अद्यतन प्रगति से अवगत करवाया। मंत्री ने निर्देशित किया कि ऑडिट गुणवत्ता पूर्ण हो तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण एवं विशेष ऑडिट का प्रावधान हो।

बैठक के दौरान श्री दक ने संभाग के सभी उप रजिस्ट्रारों को अधिकाधिक एमपैक्स खोलने के लिये निर्देशित किया एवं अधिनियम अंतर्गत लम्बित वादों का समयबद्ध निस्तारण करने के लिये कहा। भूमि विकास बैंक के सचिवों को विभाग द्वारा जारी एकमुश्त समझौता योजना का प्रचार करके अवधिपार ऋणों की वसूली करने के लिये निर्देशित किया गया। सहकारिता मंत्री सभी भण्डारों के महाप्रबन्धक एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य कार्यकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में नई-नई योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके व्यवसाय बढ़ाने के लिये निर्देशित किया।

इससे पूर्व बैठक की शुरूआत में, खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार गुन्जन चौबेे ने बैठक एजेण्डा से सभी को अवगत करवाया। उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में संभाग के सभी सहकारी अधिकारी एवं निरीक्षक, संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी उपस्थित रहे।

Top Trending News

सहकारी अधिनियम को वर्तमान परिपेक्ष्य मे प्रासंगिक बनाने के लिये नया कोऑपरेटिव कोड लायेंगे – भजनलाल शर्मा

सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई

 

एमएसपी पर सरसों-चना की खरीद के लिए पंजीयन कल से, प्रत्येक किसान 40 क्विंटल कृषि जिंस बेच सकेगा, ऑनलाइन गिरदावरी के लिये पी-35 जरूरी नहीं

कैसे होगी समर्थन मूल्य पर सुचारू खरीद? अब भी कई निरीक्षकों के पास दो से तीन केवीएसएस का अतिरिक्त प्रभार

तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!

आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी

सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका

सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत

आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान

अपेक्स बैंक के आई.टी. अधिकारी विनोद मिश्रा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए सम्मानित

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे

केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?

सहकारी समिति पात्रता के बावजूद किसी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाती है तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपील का प्रावधान

 

 

error: Content is protected !!