Wednesday, October 30, 2024
Latest:
सहकारिता

सहकार नेता आमेरा ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को दी बधाई

सहकारी साख ढाँचे में सुशासन व मज़बूती की दरकार – आमेरा

जयपुर, 8 जनवरी (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने सोमवार को सर्किट हाउस में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाक़ात कर राज्य के सहकारी कर्मियों की ओर से शुभकामनायें दी। आमेरा के साथ संगठन पदाधिकारी राकेश कुमार गुर्जर, भंवर लाल बोसाना, मुकेश पीपलीवाल, घनश्याम शर्मा भी थे।

सहकारिता मंत्री के साथ मंत्रणा करते सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मंत्री के साथ हुई वार्ता में आमेरा ने मंत्री केे साथ सहकारिता से समृद्धि के ध्येय को साकार कर विकसित भारत के निर्माण के लिए राज्य में सहकारिता आंदोलन की मजबूती, पैक्स व सहकारी बैंकों में पारदर्शी सुशासन की दरकार बताई। आमेरा ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के सहकारिता से समृद्धि के ध्येय वाक्य को साकार करते हुए, श्री दक के कुशल नेतृत्व में, राजस्थान का सहकारी आंदोलन विकसित भारत के निर्माण में रचनात्मक योगदान करेगा।

सहकारिता मंत्री श्री दक ने कर्मियों के साथ मिलकर सहकारी आंदोलन को मज़बूती के साथ किसान, आम जन के लिए लाभदायक व कल्याणकारी बनाने के लिए प्रतिबद्धता बताई।

error: Content is protected !!