राज्यसहकारिता

एआईबीईए के स्थापना दिवस पर सहकार नेता आमेरा ने दी बैंक कार्मिकों को बधाई

जयपुर, 20 अप्रेल। भारत में बैंक कर्मचारियों के सबसे पुराने और सबसे बड़े संगठन एआईबीईए का 20 अप्रेल 2023 को 78वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राजस्थान के जुझारू सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने एआईबीईए (ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन) के स्थापना दिवस पर, समस्त बैंक कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए, संगठित होने की अपील की।

आमेरा ने बताया कि देश की आजादी से पूर्व 20 अप्रैल 1946 को कोलकाता में साथी परवाना, प्रभातकार व तारकेश्वर द्वारा एआईबीईए की स्थापना की गई थी। एआईबीईए के संघर्ष और मजबूत आंदोलन से ही देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण सम्भव हुआ। बैंक कर्मियों के लिए एकतरफा अवार्ड से द्विपक्षीय वेतन समझौते शुरू हुए। सेवा शर्तें और सेवा सुरक्षा निर्धारित हुई तथा बैंकों के आर्थिक स्वास्थ्य व ग्राहक सेवा की चिंता शुरू हुई।

आमेरा ने बताया कि आज देश भर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी बैंकों व शाखाओं में एआईबीईए स्थापना दिवस को भव्य उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जयपुर में भी आज शाम 5.30 बजे तारक भवन सिविल लाइंस पर समारोह सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने एआईबीईए को और मजबूत करने और एक बैनर तले संगठित रहने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!