सहकारिता

8 जिलों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को गोदाम मरम्मत के लिए मिलेगी तीन-तीन लाख रुपये की राशि

जयपुर, 28 जून (मुखपत्र)। राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रदेश के आठ जिलों की चुनिंदा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की मरम्मत के लिए तीन-तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृति की गयी है।

सहकारिता रजिस्ट्रार के अनुसार, जिला जयपुर में 14, प्रतापगढ़ में 5, उदयपुर व गंगानगर में 2-2 तथा नागौर, झुंझुनूं, चित्तौडग़ढ़ व सीकर में एक-एक समिति को गोदाम मरम्मत के लिए राशि मिलेगी। इन समितियों को प्रति समिति 3 लाख रुपये के हिसाब से 81 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2021-22 के तहत एसएलएससी में 200 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए कुल 6 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है।

error: Content is protected !!