सहकारी कर्मचारी संघ ने मंत्रियों एवं रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
जयपुर, 9 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर की श्रीगंगानगर जिला इकाई की ओर से गुरुवार को जयपुर में भाजपा सरकार के कई मंत्रियों एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां को ज्ञापन प्रस्तुत कर, ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गयी।
यूनियन की ओर से सहकारिता मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, गृह रक्षा राज्यमंत्री बाबूलाल खराड़ी, कानून मंत्री जोगाराम पटेल के अलावा रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल को ज्ञापन सौंपकर, उन्हें सहकारी कार्मिकों की मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया।
सभी मंत्रियों व अधिकारियों ने यूनियन के शिष्टमंडल का आश्वासन दिया कि जल्दी आपकी मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष पवन कुमार मंडा, जिला मंत्री हरजिंदर सिंह गिल, प्रदेश संगठन मंत्री गुरपाल सिंह बराड़, प्रदेश संगठन सदस्य जगतार सिंह समरा, कश्मीर सिंह गिल एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे। यह जानकारी प्रदेश मंत्री रामभगत शर्मा ने दी।