बीकानेर की क्रय विक्रय सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम जारी, 3 फरवरी से शुरू होगी निर्वाचन प्रक्रिया
बीकानेर, 27 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के बीकानेर जिले में केंद्रीय सहकारी सोसाइटियों में संचालक मंडलों के गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। निर्वाचन प्राधिकारी, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार बृजेंद्र राजौरिया के अनुसार, बीकानेर जिले की 6 क्रय विक्रय सहकारी समिति का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिले की क्रय विक्रय सहकारी समितियों में नई समिति के गठन के लिए दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 3 फरवरी 2023 को एवं द्वितीय चरण के लिए 4 फरवरी को आरम्भ होगी।
इन समितियों में होंगे चुनाव
नोखा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, नोखा।
निर्वाचन अधिकारी – गोपालचंद कड़ेला (सहायक रजिस्ट्रार), विशेष लेखा परीक्षक, बीकानेर।
पूगल क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, पूगल।
निर्वाचन अधिकारी – गोपालचंद कड़ेला (सहायक रजिस्ट्रार), विशेष लेखा परीक्षक, बीकानेर।
बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, खाजूवाला।
निर्वाचन अधिकारी – शिशुपाल सिंह (सहायक रजिस्ट्रार), उरमूल डेयरी, बीकानेर।
बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, बज्जू।
निर्वाचन अधिकारी – शिशुपाल सिंह (सहायक रजिस्ट्रार), उरमूल डेयरी, बीकानेर।
लूणकरनसर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, लूणकरनसर।
निर्वाचन अधिकारी – श्रीमती गायत्री शर्मा (सहायक रजिस्ट्रार), कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, बीकानेर।
दन्तोर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, दन्तोर।
निर्वाचन अधिकारी – श्रीमती गायत्री शर्मा (सहायक रजिस्ट्रार), कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, बीकानेर।
संचालक मंडल सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम विवरण
प्रथम चरण (नोखा, बेरियावाली, लूणकरनसर)
– 3 फरवरी 2023 को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 9 फरवरी को आक्षेपों की सुनवाई कर, अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 13 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 14 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तदोपरांत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 17 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। सायं 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
– 20 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
द्वितीय चरण (पूगल, बज्जू, दन्तोर)
– 4 फरवरी 2023 को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 10 फरवरी को आक्षेपों की सुनवाई कर, अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तदोपरांत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। सायं 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
– 21 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।