एक और सहकारी अधिकारी को किया एपीओ
जयपुर, 5 जून (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के एक और अधिकारी को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में (APO) रख दिया है। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से 4 जून को इस आशय का आदेश जारी किया गया।
आदेशानुसार, उप रजिस्ट्रार संवर्ग के अधिकारी विनोद गुप्ता को आगामी आदेश तक एपीओ किया गया है। वे उप रजिस्ट्रार, करौली के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले, गुप्ता ने लम्बे समय तक राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ में सेवाएं दी। गुप्ता के एपीओ होने के पश्चात, उप रजिस्ट्रार, करौली के पद का अतिरिक्त कार्यभार, बकुलेश एम. देसाई के पास आ गया है, जो विशेष लेखा परीक्षक, करौली के पद पर कार्यरत हैं।
इधर, सहकारिता के गलियारों में चर्चा है कि विनोद गुप्ता को जल्द ही सीएम के गृहक्षेत्र में प्राइम पोस्टिंग दी जा सकती है। पिछले सप्ताह भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के पद से एपीओ किये गये ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवदयाल मीणा को भी जल्द ही प्रधान कार्यालय में पोस्टिंग मिलने की संभावना है।
11 अधिकारियों को पदस्थापन का इंतजार
फिलहाल, राज्य सहकारिता सेवा के 11 अधिकारी पदस्थापन के इंतजार में हैं। इनमें इनमें ज्वाइंट रजिस्ट्रार केदारमल मीणा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार दीपक बेरवाल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजीव कुमार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवदयाल मीणा, उप रजिस्ट्रार सुभाष चंद सिरवा, उप रजिस्ट्रार रामप्रसाद मीना, उप रजिस्ट्रार विनोद गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार सुलोचना मेहरा, सहायक रजिस्ट्रार राजेशकुमार, सहायक रजिस्ट्रार आशा तंवर और सहायक रजिस्ट्रार विष्णुप्रसाद मीणा शामिल हैं।
Top Trending News
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं
जसाना के राजेंद्र सिहाग, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित
सहकारी भूमि विकास बैंक में संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कल
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पांच सहकारी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पांच अन्य को पदस्थापन का इंतजार
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी
नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा