सहकारिता

अमित शाह कल जयपुर आयेंगे, सहकार एवं रोजगार उत्सव में लाभार्थियों से संवाद करेंगे

 मंच पर होगा लंच, सत्ता और संगठन में तालमेल पर सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से चर्चा संभव

जयपुर, 14 जुलाई (मुखपत्र)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई 2025 को जयपुर आयेंगे। शाह की उपस्थिति में इस दिन प्रात: 11 बजे से जयपुर के दादिया ग्राम में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां वे एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे। सहकार उत्सव में प्रदेशभर से एक लाख से अधिक सहकारजन के पहुंचने की संभावना है, जिनमें से अधिकांश प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) और प्राथमिक दुग्ध सहकारी सोसाइटी से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंक, राजफेड और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर सहकार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। शाह द्वारा सहकार से समृद्धि के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा किया जाना भी प्रस्तावित है। इस भव्य आयोजन के लिए दादिया ग्राम में विशालकाल वातानुकुलित डोम बनाया गया है। यहीं पर कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल सभा हो चुकी है। प्रदेश भर में 2500 बसों से सहकारजनों को कार्यक्रम स्थल पर जाने की व्यवस्था की गयी है। इनके अलावा सैकड़ों पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता निजी वाहनों से दादिया गांव पहुंचेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह Photo – social media

गोदामों का वर्चुअल लोकार्पण होगा

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह द्वारा अन्नभंडारण योजना के तहत सहकारी समितियों में नवनिर्मित 500 मीट्रिक टन क्षमता के 40 वेयरहाउस का वर्चुअली लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की थीम पर सहकार गैलेरी प्रदर्शित की जायेगी, जिसमें 40 स्टॉल्स के माध्यम से सहकारी संस्थाओं के उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा।

दो पैक्स को मिलेगा सम्मान

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री द्वारा पैक्स कप्यूटरीकरण में श्रेष्ठ कार्य करने वाली प्रदेश की दो ग्राम सेवा सहकारी समितियां (पैक्स) को सम्मानित किया जायेगा। इनमें जयपुर जिले की मुंडियारामसर और अलवर जिले की चिड़ावा पैक्स का नाम प्रस्तावित है।

व्यवस्थापकों एवं लाभार्थियों से संवाद

शाह प्रदेश के चार जिलों – चितौडग़ढ़, कोटा, बाड़मेर एवं भरतपुर में राज्य सरकार एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके अलावा, शाह कोटा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की दीगोद एमपैक्स के व्यवस्थापक देवीलाल गोचर, डूंगरज्या एमपैक्स के व्यवस्थापक रविन्द्र शर्मा, कोटा जिले की ही बोरखेड़ा एमपैक्स के अध्यक्ष जानकीलाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष सतीश स्वामी, चित्तौडग़ढ़ जिले की सतखंडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भरत सुथार, बड़ोदिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक प्रेमसिंह झाला से भी संवाद प्रस्तावित है। हालांकि, सरकार की ओर से सभी जिलों को केंद्रीय मंत्री के संवाद के लिए आधारभूत आईटी ढांचा तैयार रखने के लिए कहा गया है।

सीएमओ की ओर से सहकार से समृद्धि पर फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इस दौरान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से सम्बंधित एक पुस्तक का विमोचन भी प्रस्तावित है।

दौरे को सफल बनाने में जुटे सरकार व संगठन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौर ने मंत्रियों, विधायकों को वीडियो कांफें्रेस के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढक़र सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने स्वयं कमान संभाल रखी है। विभागीय अधिकारियों के साथ निरंतर बैठकों के साथ-साथ वे प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्रकुमार सोनी के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर, व्यवस्थाओं पर परख चुके हैं। बुधवार को पुन: गौतम दक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील कोठारी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Related news

अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने संभाली कमान, स्वयं फील्ड में उतरे

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर आयेंगे, सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे

Top Trending News

श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को नाबार्ड ने किया सम्मानित

गैर ऋण सेवाओं में सराहनीय प्रदर्शन के लिए गंगानगर की दो ग्राम सेवा सहकारी समितियां को नाबार्ड ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ 30 सितम्बर तक मिलेगा, सरकार ने अब तक 130 करोड़ रुपये की राहत दी

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री

‘सहकारिता का सफर : अतीत से वर्तमान तक’ प्रदर्शनी में सहकारी आंदोलन का दिग्दर्शन

सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध होंंगे, ऑर्गेनिक उत्पादों के विपणन के मिलेंगे बेहतर अवसर

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

किसानों पर बीमा प्रीमियम के नाम पर अनावश्यक वित्तीय भार नहीं डालेंगे, जीवन सुरक्षा बीमा टेंडर निरस्त करने का निर्देश – दक

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

 

‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!