2 जीबीए सहकारी सोसाइटी के खाताधारकों को आज से मिलेगा भुगतान, पहले कम राशि वाले अमानतदारों को मिलेगी राहत
श्रीगंगानगर, 28 फरवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल और गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निर्देशानुसार, जिले के जैतसर क्षेत्र की 2 जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में संचालित मिनी बैंक हुए करोड़ों रुपये के गबन के मामले में अमानतदाताओं को बड़ी राहत देते हुए 28 फरवरी से भुगतान आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। छह दिन में लगभग 300 खाताधारकों को राहत मिलेगी, जिनमें अधिकांश छोटे खाताधारक हैं। बैंक ने अनुपाति राशि वितरण का विरोध कर रहे बड़े खाताधारकों के संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात करने का अनुरोध किया है।
यह प्रकरण, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की जैतसर शाखा से सम्बद्ध 2 जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, 3 जीबीए में 8 करोड़ 97 लाख रुपये का गबन हो गया था। सहकारिता विभाग द्वारा गत सप्ताह सोसाइटी के संचालक मंडल को भंग कर दिया गया था क्योंकि वह प्रभावित खाताधारकों को अनुपातिक भुगतान करने और अन्य आवश्यक कार्यवाही में सहयोग नहीं कर रहा था। संचालक मंडल को भंग कर, कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, अनूपगढ़ में कार्यरत सहकारी निरीक्षक विकास चौधरी को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
प्रशासक द्वारा 27 फरवरी को प्रस्ताव पारित कर, समिति के अमानतदारों को समिति में उपलब्ध फंड के आधार पर योजना बनाकर, अनुपातिक रूप से भुगतान कराये जाने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव के अनुसार, सोसाइटी के पास 1 करोड़ रुपये से लेकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये का फंड उपलब्ध है। इसमें से मिनी बैंक के कम राशि वाले अमानतदारों को, जिनकी राशि 20 हजार रुपये तक है, को पूर्ण भुगतान किया जायेगा। यह राशि 28 फरवरी से 7 मार्च तक वितरित की जायेगी। इसके बाद, 10 मार्च को सोसाइटी के पास शेष बचे फंड के अनुरूप, अनुपातिक रूप से 6.5 प्रतिशत या 20 हजार रुपये, जो भी अधिक हो, का भुगतान किया जायेगा।
कम राशि वाले अमातनदारों को 28 फरवरी से प्रात: 10 बजे 2 जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, 3 जीबीए के मुख्यालय पर भुगतान किया जायेगा। खाताधारकों की सूची सोसाइटी मुख्यालय पर चस्पा कर दी गयी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप प्रतिदिन 75 खाताधारकों को भुगतान किया जायेगा। बड़े खाताधारकों की ओर से विरोध की आशंका को देखते हुए, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने जैतसर थानाप्रभारी से सोसाइटी मुख्यालय पर पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि सोसाइटी में करीब 9 करोड़ रुपये का गबन हुआ है। इस प्रकरण में अभी तक केवल सेवानिवृत्त सहायक व्यवस्थापक ओमप्रकाश चुघ की गिरफ्तारी हुई है, जिसे रिमांड अवधि समाप्त होने पर, न्यायालय के आदेशानुसान 27 फरवरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभावित खाताधारक लगभग अढाई माह से जैतसर शाखा के समक्ष धरना दे रहे हैं।
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल