सहकारी भूमि विकास बैंक की आमसभा में 361.32 लाख रुपये का बजट पारित
बीकानेर, 30 सितम्बर (मुखपत्र)। बीकानेर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की 53वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) की बैठक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा की अध्यक्षता में बैंक प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक के निर्वाचित आमसभा सदस्यों ने भाग लिया।
बैंक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने बताया कि आमसभा में बैंक के वर्ष 2023-24 के सन्तुलन चित्र एवं लाभ-हानि खातों की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के ऑडिट प्रतिवेदन के आक्षेपों की पूर्ति का अनुमोदन, ऑडिट प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 रिलीज, वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट के विरुद्ध हुए वास्तविक व्यय की पुष्टि एवं वर्ष 2024-25 के लिए 361.32 लाख रुपये का प्रस्तावित बजट स्वीकृत किया गया।
आमसभा में वर्ष 2023-24 के शुद्ध लाभ 80.35 लाख रुपये का कोषों में विनियोजन एवं सदस्यों को 4 प्रतिशत लाभांश दिये जाने की घोषणा की गयी तथा वर्ष 2024-25 में किसानों को 3500 लाख रुपये ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति एवं 75 प्रतिशत तक वसूली के कार्यक्रम की घोषणा भी की गयी। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 68.85 प्रतिशत ऋण वसूली कर राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
एजीएम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्तरजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, बीकानेर खण्ड, बीकानेर राजेश टाक ने बैंक की प्रगति को उल्लेखनीय बताया तथा बैंक के सदस्यों को समय पर किश्त जमा करवाकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।