खास खबरसहकारिता

सहकारिता के शीशमहल में चुंडावत की ताजपोशी

जयपुर, 2 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर, दो शीर्ष सहकारी संस्थाओं के मुखिया की अदली-बदली कर दी, साथ ही, लम्बे समय के उपरांत मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र स्थित भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक में पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक लगा दिया। इस आदेश ने सहकार गौरव के समाचार पर मुहर लगा दी। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव प्रहलादराय नागा की ओर से जारी आदेशानुसार, एडिशनल रजिस्ट्रार आर.एस. चुंडावत को राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) जयपुर में प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

शांत, सौम्य एवं मिलनसार अधिकारी चुंडावत अब तक राजस्थान शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) में निदेशक पद पर कार्यरत थे। अपेक्स बैंक को सहकारिता का शीशमहल भी कहा जाता है। अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक को चुंडावत के स्थान पर राइसेम में डायरेक्टर पद पर लगाया गया है। वे राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के पदेन सचिव भी होंगे। पाठक, अगस्त 2026 में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।

इसी आदेश में उप रजिस्ट्रार नरेश शुक्ला को भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे अभी तक हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। हनुमानगढ़ बैंक में अधिशासी अधिकारी का पद लंबे समय से रिक्त है। भरतपुर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृहक्षेत्र हैं। नरेश शुक्ला के रूप में भरतपुर सीसीबी को पिछले पांच साल में 15वां प्रबंध निदेशक मिला है, हालांकि शुक्ला का कार्यकाल भी लम्बा नहीं रहने वाला। वे 30 जून, 2026 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

इस संक्षिप्त स्थानांतरण सूची के उपरांत, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लि. और बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक की सेवाओं से वंचित हैं।

‘सहकार गौरव’ के समाचार की पुष्टि

‘सहकार गौरव’ द्वारा 11 दिसम्बर 2025 को ही यह बता दिया गया कि अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक और डायरेक्टर, राइसेम की अदला-बदली की जायेगी और भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक मिलेगा। प्रधान कार्यालय में एडिशनल रजिस्ट्रार-वन के पद पर एक कर्मठ महिला अधिकारी को लगाया जाना फिलहाल लम्बित रखा गया है। वे निवर्तमान रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल की पंसद थी, हालांकि, उससे अधिक, मंत्री के टारगेट पर होने के कारण, उन्हें खंड से निकालकर, प्रधान कार्यालय भेजा जाना था। फिलहाल एक बड़े आयोजन के दृष्टिगत उन्हेें अभयदान मिल गया प्रतीत होता है।

Top News

यह सहकारी अधिकारी अब सुपरमैन की भूमिका मेें नजर आयेगा

सहकारी दुग्ध डेयरी की शीर्ष संस्था को मिला नया प्रशासक

भजनलाल सरकार ने सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

सरकार ने IAS आनंदी को सौंपी सहकारी आंदोलन की बागडोर

सुंदर आवास, स्वादिष्ट भोजन एवं श्रेष्ठ खेल सुविधाओं ने ‘कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स 2025’ को बनाया यादगार

राज्य की पहली यूथ कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन

राजस्थान के सहकारी आंदोलन को सुशासन, सदाचार और पारदर्शिता की अधिक दरकार

सहकार में सुशासन के लिए संवेदनशीलता और जवाबदेही की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान

ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव

सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त

सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल

सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का गृह निर्माण सहकारी समितियां के कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की ओर एक ठोस कदम

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

 

error: Content is protected !!