राज्य

सहकारी समिति के चेयरमैन का फसल बीमा योजना में मास्टर ट्रेनर के रूप में चयन

श्रीगंगानगर, 1 जनवरी (मुखपत्र)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना में राजस्थान से दो व्यक्तियों का चयन मास्टर ट्रेनर के रूप में किया गया है। इनमें क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, रायसिंहनगर के चेयरमैन राकेश ठोलिया शामिल हैं।

ठोलिया ने बताया कि किसानों की महत्त्वपूर्ण संस्था के चेयरमैन होने के कारण और किसान मुद्दों को सक्रियता से उठाने पर सरकार ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है ताकि किसानों को फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि चयनित मास्टर ट्रेनर्स को 8-9 जनवरी 2026 को कृषि व सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के गुरुग्राम स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत मास्टर ट्रेनर राज्यभर में किसानों को जिला और ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण देंगे और किसानों को बताया जायेगा कि वे किस प्रकार फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

Top News

 

भजनलाल सरकार ने सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

सरकार ने IAS आनंदी को सौंपी सहकारी आंदोलन की बागडोर

सुंदर आवास, स्वादिष्ट भोजन एवं श्रेष्ठ खेल सुविधाओं ने ‘कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स 2025’ को बनाया यादगार

राज्य की पहली यूथ कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन

राजस्थान के सहकारी आंदोलन को सुशासन, सदाचार और पारदर्शिता की अधिक दरकार

सहकार में सुशासन के लिए संवेदनशीलता और जवाबदेही की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान

ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव

सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त

सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल

सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का गृह निर्माण सहकारी समितियां के कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की ओर एक ठोस कदम

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

 

error: Content is protected !!