राज्य

सहकारिता विभाग में ‘मुन्नाभाइयों’ की तलाश अंतिम दौर में पहुंची

जयपुर, 17 अप्रैल (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग में मुन्नाभाइयों की तलाश का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर पिछले पांच साल में सहकारिता विभाग में भर्ती हुए सहकारी निरीक्षकों एवं मंत्रालयिक वर्ग के कार्मिकों (स्नेटोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायक) के शैक्षणिक दस्तावेजों की फिर से जांच करवायी जा रही है। कार्मिक विभाग के निर्देशों की पालना में सहकारिता विभाग द्वारा 22 मार्च 2025 के द्वारा शैक्षणिक दस्तावेजों की पुन: जांच किये जाने हेतु विभाग द्वारा आन्तरिक जांच कमेटी का गठन किया गया।

कमेटी द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एव अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2018, 2021 में चयनित निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर संयुक्तभर्ती परीक्षा वर्ष 2018 में चयनित स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायक संयुक्तभर्ती परीक्षा, 2018 में चयनित कनिष्ठ सहायकों तथा अनुकम्पा नियुक्ति/खेल कोटे से नियुक्तकार्मिकों के शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों का संभागवार पुन: सत्यापन गया।

आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि शुरूआती जांच में किसी कार्मिक का शैक्षणिक दस्तावेज संदिग्ध नहीं पाया गया है। हालांकि, कार्मिकों द्वारा प्रस्तुत अंकतालिकाओं का सम्बंधित विश्वविद्यालयों से सत्यापन करवाया जा रहा है। यूनिवर्सिटीज की ओर से सत्यापन की सूचना मिलने के उपरांत, जांच कमेटी विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

Top Trending News

तुलाई दरों पर विवाद, नैफेड के नकारात्मक रुख से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद बाधित

एकमुश्त समझौता योजना को मिला वित्त विभाग से अनुमोदन, योजना का व्यापक प्रचार किया जाये – राजपाल

ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर सकेंगी

केंद्रीय सहकारी बैंक ने 210 पैक्स के फसली ऋण वितरण पर लगाई रोक

 

कॉमन कैडर की मांग को लेकर मण्डा के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा

 

सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ

 

सरसों-चना की समर्थन मूल्य पर खरीद में गड़बड़ी हुई तो उप रजिस्ट्रार और सोसाइटी मैनेजर पर होगी कार्यवाही

सहकारी अधिनियम को वर्तमान परिपेक्ष्य मे प्रासंगिक बनाने के लिये नया कोऑपरेटिव कोड लायेंगे – भजनलाल शर्मा

सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई

 

तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!

आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी

सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका

सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत

आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?

सहकारी समिति पात्रता के बावजूद किसी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाती है तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपील का प्रावधान

 

error: Content is protected !!