सहकारिता

टीएसपी एवं नोन टीएसपी एरिया में कार्यरत सहकारी निरीक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी

जयपुर, 24 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP Area) और अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area) में कार्यरत निरीक्षक द्वितीय ग्रेड की अंतिम वरिष्ठता सूचियां मंगलवार को जारी कर दी गयी। नोन-टीएसपी एरिया में कार्यरत निरीक्षक द्वितीय ग्रेड की फाइनल सीनियॉरिटी लिस्ट में 137 निरीक्षकों का जबकि टीएसपी एरिया में कार्यरत की सूची में पांच निरीक्षकों का नाम हैं।

रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल के अनुसार, राजस्थान सहकारी अधीनस्थ सेवाएं (वर्ग-प्रथम) नियम 1955 के नियम 31 के तहत दिनांक 01.04.2024 को विभाग में कार्यरत निरीक्षक ग्रेड-द्वितीय (गैर अनुसूचित क्षेत्र) की अनन्तिम (प्रोविजनल) वरिष्ठता सूची दिनांक 26.11.2024 को जारी की जाकर इस पर 15 दिवस में लिखित में आपत्तियां आमन्त्रित की गई थी।

उक्त अनन्तिम वरिष्ठता सूची पर निर्धारित समय अवधि में दो आपत्तियां प्राप्त हुई, जिनके निवारण उपरांत राजस्थान सहकारी अधीनस्थ सेवाएं (वर्ग-प्रथम) नियम, 1955 के तहत दिनांक 01.04.2024 को कार्यरत निरीक्षक ग्रेड द्वितीय (गैर अनुसूचित क्षेत्र) की अन्तिम (फाइनल) वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी गयी है।

इसी प्रकार, दिनांक 01.04.2024 को विभाग में अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत निरीक्षक ग्रेड-द्वितीय की अनन्तिम वरिष्ठता सूची दिनांक 16.11.2024 को जारी की जाकर इस पर 15 दिवस में लिखित में आपत्तियां आमन्त्रित की गई थी। उक्त अनन्तिम वरिष्ठता सूची पर निर्धारित समय अवधि में एक भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। इसके उपरांत, 01.04.2024 को अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत निरीक्षक ग्रेड द्वितीय की अन्तिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी गयी है।

नोन टीएसपी एरिया में कार्यरत सहकारी निरीक्षक ग्रेड द्वितीय की अंतिम वरिष्ठता सूची

http://rajsahakarapp.rajasthan.gov.in/Content/Ordercirculars/A558C26FE8344130A345BD0915AB598B.pdf लिंक पर तथा टीएसपी एरिया में कार्यरत सहकारी निरीक्षक ग्रेड द्वितीय की अंतिम वरिष्ठता सूची

http://rajsahakarapp.rajasthan.gov.in/Content/Ordercirculars/62CA00F305594116B2F724DF745EF215.pdf  लिंक पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!