‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह 10 हजार नवगठित सहकारी समितियों का शुभारम्भ करेंगे
जयपुर सहित प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा
जयपुर, 23 दिसम्बर (मुखपत्र)। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में 25 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि विजन को साकार करने के लिए 10 हजार नवगठित पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही, नवगठित सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाणपत्र, रूपे किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे। यह कदम केंद्र सरकार की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति की घोषणा को सार्थक करेगा।
प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी सहित प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिसमें सहकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारी संस्थाओं के कार्मिकों की सहभागिता रहेगी। राजस्थान में मुख्य कार्यक्रम का जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक सहित आधा दर्जन मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है। सहकारिता विभाग जयपुर में पदस्थापित समस्त विभागीय अधिकारियों को कार्मिकों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।
मुख्य कार्यक्रम भारत रत्न सी. सुब्रामण्यम सभागार, एनएएनसी कॉम्पलैक्स, आईसीएआर, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल और मुरलीधर मोहोल भी उपस्थित रहेंगे। राजस्थान के प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर भी इस कार्यक्रम का सीधी प्रसारण किया जायेगा।
जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहकारी अधिकारियों, सहकारी प्रतिनिधियों के साथ-साथ विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का शिड्यूल
दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रात: 9 से 10 बजे तक प्रतिभागियों का आगमन, प्रात: 10 से 12 बजे तक तकनीकी सत्र, दोपहर 12 से 1 बजे तक भोजनावकाश, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा की गयी पहलों की प्रस्तुति होगी। दोपहर 2 से 3.30 बजे तक भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम होगा।