सहकारी बैंकों और राजफेड में सीधी भर्ती के लिए अभी 15 दिन और इंतजार करना होगा
जयपुर, 27 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान के राज्य सहकारी बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंकों और राजफैड में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 15 दिन और इंतजार करना होगा। अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में 449 एवं राजफैड में 49 पदों पर सीधी भर्ती प्रस्तावित है।
सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने ‘मुखपत्र’ को बताया कि राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में दिसम्बर, 2024 के दूसरे सप्ताह में एक साथ भर्ती की विज्ञप्तियां जारी की जाएंगी। इसी परिपेक्ष्य में सहकारी बैंकों एवं राजफैड में सीधी भर्ती की विज्ञप्ति भी संभवत: 12 या 13 दिसम्बर, 2024 को जारी की जाएगी। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के स्तर पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) जयपुर और प्रदेश के समस्त जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) में 1 अप्रेल 2024 की रिक्तियों के आधार पर विभिन्न कैडर के 449 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। इनमें बैंकिंग सहायक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और कम्प्यूटर प्रोगामर आदि पद शामिल हैं। इसी प्रकार, राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (राजफैड) में विभिन्न कैडर के 49 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। इन सभी भर्तियों के लिए आईबीपीएस के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवायी जायेगी।